किराने के गोदाम में लगी आग , दो लाख का सामान जला

कोटा । बूंदी जिले के नैनवां में उनियारा रोड़ पर बुधवार किराना गोदाम में आग लग गई  आग चपेट मे आकर गोदाम में रखा माल जलकर राख हो गया सुचना ...

कोटा । बूंदी जिले के नैनवां में उनियारा रोड़ पर बुधवार किराना गोदाम में आग लग गई  आग चपेट मे आकर गोदाम में रखा माल जलकर राख हो गया सुचना पर दमकल की गाड़ी ने करीब दो घंटे बाद की कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया  घटना के दौरानआसपास के क्षेत्र मे हड़कम्प मच गया ।

अलसुबह दुकान से आग व धुंआ निकलते देख लोगो ने पुलिस व अग्निशमन विभाग को सूचना दी।
घटना के दौरान आसपास बने घरों के लोग सो रहे लोग घरों से निकल कर भाग खड़े हुए।
करीब 2 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया
आग पर अगर जल्द काबू नही पाया जाता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।

गोदाम मालिक लोकेश कुमार ने बताया किराना सहित बिस्कुट, कुरकुरे का थोक व्यापारी है। जो आसपास के करीब आधा सैकड़ा से ज्यादा गांवों में सप्लाई का काम करता है। आग से करीब दो लाख का नुकसान हुआ है। माचिस की पेटी, नमकीन, चायपत्ती सहित अन्य खाद्य सामग्री जलकर खाक हो गया गई  अभी तक आग के कारणों का पता नहीं चल सका ।



इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 597483715083612480
item