तीर्थ यात्रा योजना की निकाली लाटरी, 402 वरिष्ठ नागरिक जाएंगे 13 तीर्थ स्थानों पर
अजमेर । अजमेर जिले के 402 वरिष्ठ नागरिकों को शीघ्र ही राज्य सरकार की ओर से तीर्थ यात्रा पर भेजा जाएगा। जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने आज वरिष्...
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/12/402-13.html
अजमेर । अजमेर जिले के 402 वरिष्ठ नागरिकों को शीघ्र ही राज्य सरकार की ओर से तीर्थ यात्रा पर भेजा जाएगा। जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने आज वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना की लाॅटरी निकाली। लाॅटरी में चयनित वरिष्ठ नागरिकों को उनकी पसंद एवं वरीयता के अनुसार देश के 13 तीर्थ स्थानों पर भेजा जाएगा।
जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने आज शाम कलेक्ट्रेट के सभागार में वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना की लाॅटरी निकाली। इस योजना में जिले के 753 वरिष्ठ नागरिकों ने आवेदन किया था। इनमें से 402 का चयन किया गया है। शेष नागरिकों की प्रतीक्षा सूची बनाई गई है। सीट खाली होने पर प्रतीक्षा सूची में से नागरिकों को तीर्थ यात्रा पर भेजा जाएगा।
गोयल ने बताया कि इस वर्ष रामेश्वरम, तिरूपति बालाजी, शिर्डी, वैष्णो देवी, गोवा, द्वारकापुरी, जगन्नाथपुरी, अमृतसर, गया, बिहार शरीफ, पटना साहिब, श्रवणबेलगोला एवं सम्मेद शिखर के लिए तीर्थ यात्रियों को भेजा जाएगा। पूरे प्रदेश से 70 साल से ऊपर के एक हजार तीर्थ यात्रियों को हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा के लिए भेजा जाएगा। इसका चयन राज्य स्तर पर होगा।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर किशोर कुमार, अबु सूफियान चौहान, पुलिस उप अधीक्षक राजेश मीणा, देवस्थान विभाग के उप निदेशक गिरीश बच्चानी आदि सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने आज शाम कलेक्ट्रेट के सभागार में वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना की लाॅटरी निकाली। इस योजना में जिले के 753 वरिष्ठ नागरिकों ने आवेदन किया था। इनमें से 402 का चयन किया गया है। शेष नागरिकों की प्रतीक्षा सूची बनाई गई है। सीट खाली होने पर प्रतीक्षा सूची में से नागरिकों को तीर्थ यात्रा पर भेजा जाएगा।
गोयल ने बताया कि इस वर्ष रामेश्वरम, तिरूपति बालाजी, शिर्डी, वैष्णो देवी, गोवा, द्वारकापुरी, जगन्नाथपुरी, अमृतसर, गया, बिहार शरीफ, पटना साहिब, श्रवणबेलगोला एवं सम्मेद शिखर के लिए तीर्थ यात्रियों को भेजा जाएगा। पूरे प्रदेश से 70 साल से ऊपर के एक हजार तीर्थ यात्रियों को हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा के लिए भेजा जाएगा। इसका चयन राज्य स्तर पर होगा।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर किशोर कुमार, अबु सूफियान चौहान, पुलिस उप अधीक्षक राजेश मीणा, देवस्थान विभाग के उप निदेशक गिरीश बच्चानी आदि सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।