अनिश्चितकालीन धरना जारी, मुख्यमंत्री के नाम भेजा ज्ञापन

पचपदरा। बालोतरा उपखण्ड में पिछले सात माह से रजिस्ट्री पर लगी रोक हटाने एंव रिफाइनरी का यथावत पचपदरा मे ही लगाने की मांग को लेकर पिछले पचपदर...

पचपदरा। बालोतरा उपखण्ड में पिछले सात माह से रजिस्ट्री पर लगी रोक हटाने एंव रिफाइनरी का यथावत पचपदरा मे ही लगाने की मांग को लेकर पिछले पचपदरा किसान सघर्ष समिति का धरना चैथे दिन भी जारी रहा तथा अध्यक्ष राणाराम चैधरी, भगवतसिंह जसोल, पूनाराम नागाणा एंव बजंरग पालीवाल सहित सैकडो किसानो ने गगनभेदी नारो के साथ मुख्य मंत्री राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन कार्यवाहक तहसीलदार भागीरथराम विश्नोई केा सौपा ।
 ज्ञापन मे बताया गया कि सुराज संकल्प यात्रा के दौरान किसान कल्याण की बात कहने वाली वसुन्धरा सरकार को 163 सिटो का ऐतिहासिक समर्थन मिलने के बाद भी किसानो को पंजीयन पर रोक हटाने एंव रिफाइनरी यथावत रखने  क लिए सडको पर धरना देने को मजबूर होना पड रहा है तथा सरकार को कुभकर्णी नीन्द से जगाना पड रहा है रजिस्ट्री ,गोदनामा,वसीयतनामा , हकतर्क , बक्क्षीसनामा , सर्च रिपोर्ट सहित समर्पण के अभाव मे टांका निर्माण जैसे राजमर्रा के काम पिछले सात माह से बन्द होने के कारण किसान मजदूर , व्यापारी सहित आम आदमी सरकार  को कोस रहा है साथ ही सरकार को भी करोडो रूपयो के राजस्व का घाटा हुआ है  ज्ञापन मे अध्यक्ष राणाराम चैधरी ने बताया कि 23 जनवरी को राज्यपाल के अभिभाषण  में रिफाइनरी पर प्रतिवर्ष 3736 करोड के प्रति वर्ष ब्याज मुक्त ऋण से राज्य सरकार पर पडने वाले वितीय दबाब का फरमान सुना कर रिफाइनरी के पुनरावलोकन एंव समीक्षा की बात कह कर रिफाइनरी हटाने का जो संकेत दिया है उससे किसानो एंव मजदूरो सहित रोजगार की राह देख रहे युवा बेरोजगारो के अरमानो पर तुबारापात हो गया है इस अवसर पर पूर्व संरपच भगवतसिंह जसोल ने राज्य सरकार पर वितीय दबाब का रिफाइनरी को ठण्डे बस्ते मे डालने की राज्य सरकार की मंशा के जबाब में कहा कि थार की प्रकृति ने शुक्रवार को जबाब देकर बता दिया है कि केर्यन और ओ एन जी सी के सयुक्तं तत्वाधान मे बाडमेंर के धोरो से शुक्रवार को दो नए तेल कुओ की सौगात दी है जिनसे 50 - 60 करोड तेल निकलेगा और सरकार का हजारो करोड के राजस्व का इजाफा होगा  । पूर्व सरंपंच बंजरग पालीवाल ने बताया कि इस वितीय वर्ष के नौ महिनो मे राज्य सरकार को 18 हजार 800 करोड की रायल्टी मिली है। मगर राज्य सरकार मोदी और रिलायन्स को खुश करने के बहाने रिफाइनरी लगाना ही नही चाहती जिसका पूरा बाडमेर जिला विरोध करेगा। बाडमेर जैसलमेर सांसद द्वारा शुक्रवार को प्रेस कान्फेस मे सासंद हरीश चैधरी ने रिफाइनरी को लेकर राज्यपाल के अभिभाषण मे रिफाइनरी से वितीय दबाव पर पलटवार करते हुए रिफाइनरी से छेड छाड पर जन आन्दोलन एंव न्यायिक शरण की बात पर धरना स्थल पर संासद का एंव बाडमेर विधायक मेवाराम जैन द्वारा विधानसभा मे अभिभाषण बहक के दौरान रिफाइनरी हटाने की बात का विरोध करने पर धरना स्थल पर करतल ध्वनि के साथ आभार व्यक्त किया तथा पचपदरा के 600 वर्ष पुराने लवण उधोग के रिफाइनरी की भेट चढने पर नमक उतपादको को मुआवजा दिलाने की विधान सभा मे बात कहने पर भाजपा के पचपदरा विधायक अमराराम चैधरी करतल ध्वनि के साथ आभार व्यक्त किया गया । दूसरी तरफ राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान भाजपा विधायक राजपालसिंह शेखावत द्वारा रिफाइनरी को एक लाख करोड की महगी होने से जनता को कोई लाभ नही मिलेगा । वतत्व्य की पचपदरा किसान संघर्ष समिति ने घोर निन्दा की एव शर्म करो , शर्म करो के नारे लगाए । रजिस्ट्री पर लगी रोक हटाने एंव रिफाइनरी यथावत पचपदरा मे ही लगाने की मंाग को लेकर किसान संघर्ष समिति के बैनर तले चैथे दिन धरने पर भगतवसिंह जसोल, बंजरग पालीवाल, अमरसिंह गोदारा, पुनाराम नागाणा, नारायणसिंह नागाणा, महेन्द्र कोठारी, चम्पालाल प्रजापत, बाबूखा कलर , दौलतराम गोदारा, मांगीदेवी , रहिमखा, बाबूलाल प्रजापत, वासुदेव खारवाल, पवनफौजी, राजकुमारसिंह राठौड, मनोहरसिंह खारवाल, भंवरलाल भाट, भंवरलाल राव ,पुखराज घाची, माधोसिंह खारवाल, मक्काराम भील, भंवरसिंह राजपुरेाहित, सांवलसिंह राजपुरोहित, अर्जुन राव, पारस माली, रतन भील, मुसुर्रफ भाई , दलपतसिंह रेवाडा, वीरमाराम भील, विरदाराम दर्जी नवातला, डूंगरसिंह डोली, पदमशर्मा,ओमप्रकाश माली सहित सैकडो किसान उपस्थित थे । 
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

मरीजों को अपना समझकर करें इलाज : अमराराम चौधरी

बालोतरा। शहर में अत्याधुनिक मशीनों से लैस नए मेट्रो डेंटल केयर का शुभारंभ बुधवार सुबह 11 बजे नाहटा अस्पताल रोड़ पर ब्रह्मधाम गादिपति तुलछाराम महाराज,महामंडलेश्वर राघवदास महाराज,हनुमान बगेची गादिपति ...

भाजपा महिला मोर्चा ने मेहंदी रचाकर किया धन्यवाद संगोष्ठी का आयोजन

बालोतरा। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष सुमन शर्मा के निर्देशानुसार स्थानीय नगर मण्डल कार्यालय चौपड़ा भवन में महिला मोर्चा द्वारा मेहन्दी लगाकर समस्त महिला कार्यकर्ताओं की धन्यवाद संगो...

गणतंत्र दिवस तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित

समारोह में गैर दलों का प्रदर्शन, घूमर, घोष , देशभक्ति से परिपूर्ण कई कार्यक्रम प्रमुख आकर्षण रहेंगे बालोतरा। बालोतरा उपखण्ड मुख्यालय पर 26 जनवरी के अवसर पर विभिन्न आकर्षक कार्यक्रम आयोजित किए जाएं...

Watch in VideoComments

Watch in Video

.
News
Related Videos
Health & Fitness
06:00
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Health & Fitness
04:43
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
Health & Fitness
07:19
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
Health & Fitness
03:05
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence

Comments




item