स्थानीय टीम के नाम रहा पुष्कर मेले में अयोजित खेल सतौलिया

अजमेर। अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले के दूसरे दिन आयोजित हुए परम्परागत खेल सतौलिया में स्थानीय दल विजयी रहा। उन्होंने विदेशी मेहमानों के दल को 0-2 से शिकस्त दी। विजेता दल को मेला मजिस्ट्रेट हीरालाल मीणा द्वारा सम्मानित किया गया।

इसी प्रकार परम्परागत खेल प्रतियोगिता लंगड़ी टांग का शुक्रवार को पुष्कर पशु मेले में आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में भावना धवन प्रथम, श्वेता चन्दावत द्वितीय तथा इंगलैण्ड की सासा तृतीय स्थान पर रही।

पुष्कर मेले में आयोजित ऊष्ट्र श्रृंगार प्रतियोगिता मे झाड़ोप, डीडवाना, नागौर के ऊष्ट्रपालक प्रभुसिंह पुत्र किशन सिंह के केटरीना नामक ऊष्ट्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान संवदड़ा, सीकर के विजेन्द्र पुत्रा गणपत सिंह तथा तृतीय स्थान पर सांवतड़ी, झुंझुनूं के महेन्द्र पुत्र रघुवीर सिंह रहे।

ऊष्ट्र नृत्य प्रतियोगिता में झाड़ोल के प्रभु सिंह पुत्र किशन सिंह का ऊष्ट्र केटरीना प्रथम स्थान पर रहा। द्वितीय स्थान पर चैलूका नागौर के दानाराम पुत्र पैमाराम तथा तृतीय स्थान पर सेंदड़ा के विजेन्द्र पुत्र गणपत सिंह का ऊंट रहा।

पशुपालन विभाग द्वारा प्रथम को पांच-पांच हजार, द्वितीय को तीन-तीन हजार तथा तृतीय को दो-दो  हजार रूपए का नगद इनाम दिया गया। प्रतियोगिता में सत्रह ऊष्ट्रों ने अपने सर्वांग श्रृंगार का प्रदर्शन किया
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 4736515249977383131
item