ब्यावर-किशनगढ़ में जल्द शुरू होगा आॅपरेशन चौकस

Ajmer SP Vikas Kumar, Beawar, AJmer, Kishangarhm Ajmer Supredent of Police, अजमेर, Opreration Chaukas, आॅपरेशन चौकस, Ajmer Police
अजमेर। चौकस व्यवस्था के तहत अजमेर शहर की तर्ज पर ब्यावर एंव किशनगढ़ में भी 24 घण्टे पुलिस पार्टी चेतक व सिगमा, सांयकालीन  गश्त व रात्रिकालीन गश्त, फिक्स पिकेट व पैट्रोलिंग द्वारा निगरानी रखी जाएगी, जिसे लेकर जिला पुलिस अधीक्षक अजमेर के निर्देशों के अनुसार ब्यावर एंव किशनगढ़ में सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था के लिए चौकस अभियान के लिए चेतक के वाहन व सिगमा के लिए मोटर साईकिल तैयार हो रही हैं।

ब्यावर एंव किशनगढ़ में गश्त व्यवस्था के तहत सेक्टर में विभाजित कर प्रत्येक सेक्टर में एक चेतक रहेगी, जो अपने निर्धारित बीट क्षेत्र में सजगता से गश्त करेगी। प्रत्येक सेक्टर को सब-सेक्टर में विभाजित किया जाएगा, पुलिस कन्ट्रोल रूम द्वारा हर घण्टे चेतक व सिगमा की लोकेशन ली जायेगी।

किसी भी घटना की सूचना पर चेतक व सिगमा तुरन्त पहॅुचेगी तथा संबंधित थाने को सूचित करेगी। संबंधित थाने की टीम के वहां पहुॅचने पर चेतक व सिगमा पुनः अपनी निर्धारित गश्त करेगी।

चेतक का एक पाॅईन्ट से दूसरे पाॅईन्ट तक पहुॅचने में अधिकतम समय 10 से 15 मिनिट होगा और इसी प्रकार सिगमा का समय 5 मिनिट से 8 तक होगा चेतक वाहन की ब्रेथ एनलाईजर मशीन दी जायेगी। साथ ही चेतक वाहन में लाठी-ढाल जैकट रखे जाएंगे।


इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 8531071164167724965
item