संत बाबा होतूराम साहिब जी का वर्सी महोत्सव सपन्न

अजमेर। स्वामी दांदूराम साहिब, 27, नगीना बाग स्थित जतोई दरबार में संत बाबा होतूराम साहिबजी का 56 वां वर्सी महोत्सव बड़े धूम धाम से मनाया गय...

अजमेर। स्वामी दांदूराम साहिब, 27, नगीना बाग स्थित जतोई दरबार में संत बाबा होतूराम साहिबजी का 56 वां वर्सी महोत्सव बड़े धूम धाम से मनाया गया।

दरबार के सेवाधारी फतनदास नें बताया कि इस अवसर पर शनिवार को प्रातः 6 से 8 बजे तक सुखमनी साहब का पाठ व 10 बजे से श्री अखंण्ड पाठ साहिब का भोग, सत्संग, शबद कीर्तन हुए उसके बाद पल्लव, प्रार्थना एंव अरदास दरबार के संत पमनदासजी व्दारा की गई जिसमें उपस्थित सभी श्रध्दालुओं की सुखसमृध्दि एंव निरोगी काया की कामना की गई । इस वर्सी महोत्सव में विदेश से एंव बडे बडे शहरों से अनेक श्रध्दालुओं नें भाग लिया ।

इस अवसर पर दरबार में प्रकाश जेठरा, किषन तीर्थानी, रमेश टिलवानी, हरीष हिंगोरानी, हरि चंदनानी, प्रेम केवलरामानी, रमेश मेंधानी, भीष्म मोदियानी, दयाल प्रियानी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे । दोपहर 12 बजे से आम भंण्डारा (लंगर) हुआ जिसमें सैकडों लोगों नें प्रसादी ग्रहण की एंव उसके बाद वर्सी महोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 6085898624904365799
item