पुलक जनचेतना मंच का गठन, शपथग्रहण रविवार को

अजमेर। पुलक जनचेतना मंच व पुलक जनजागृति चेतना मंच का विधिवत गठन किया गया, जिसका शपथग्रहण कार्यक्रम रविवार सुबह 8.30 बजे महावीर सर्किल स्थ...

अजमेर। पुलक जनचेतना मंच व पुलक जनजागृति चेतना मंच का विधिवत गठन किया गया, जिसका शपथग्रहण कार्यक्रम रविवार सुबह 8.30 बजे महावीर सर्किल स्थित बाबाजी नसियांजी में आयोजित होगा।

मंच के अध्यक्ष प्रदीप पाटनी ने बताया कि राष्ट्रसंत, भारत गौरव मुनिश्री पुलकसागर महाराज ससंघ के सानिध्य में पुलक जनचेतना मंच का गठन किया गया, इस मंच में केवल पुरुष वर्ग ही सदस्यता ले सकेंगे।
मंच के प्रचार प्रसार मंत्री ने बताया कि पुलक जनचेतना मंच की भांति महिलाओं के लिए पुलक जनजागृति चेतना मंच का गठन किया है।

इन दोनों मंचों का शपथग्रहण कार्यक्रम राष्ट्रसंत भारत गौरव मुनिश्री पुलकसागर महाराज के सानिध्य में रविवार सुबह 8.30 बजे राष्ट्रसंत मुनिश्री की धर्मसभा के दौरान आयोजित होगा। इसके पश्चात मंच की गठित कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 4457078069031009582
item