"बाल संवाद" कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को

अजमेर। बाल अधिकारिता विभाग द्वारा शिक्षा विभाग एवं यूनीसेफ, राजस्थान के संयुक्त तत्वाधान में 21 तारीख शनिवार को दोपहर 12.30 बजे से रविन्द्र मंच, जयपुर में “बाल संवाद” कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं।

उक्त कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य जिला शिक्षा अधिकारियों, ब्लाॅक शिक्षा अधिकारियों, समाज कल्याण अधिकारियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं बच्चों को ‘‘राजस्थान बाल सहभागिता दिशा-निर्देश, 2014’’ पर आमुखीकरण एवं जिलों में चाईल्ड राईट क्लबों का गठन पर विचार-विमर्श करना हैं।

उक्त कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में अरूण चतुर्वेदी, मंत्री सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो. वासुदेव देवनानी, राज्य शिक्षा मंत्री पधार रहे हैं। उक्त राज्य स्तरीय कार्यशाला में बाल अधिकारिता व शिक्षा विभाग के अधिकारीगण एवं लगभग 500 चिन्हित बच्चे सहित कुल 800 प्रतिभागीगण भाग ले रहे हैं।

जैसा कि विदित हैं बच्चों में बाल अधिकारों के प्रति जागरूकता पैदा करने, बाल सहभागिता को बढावा देना, उन्हें सामाजिक मूल्यों से अवगत कराने तथा विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में सम्मिलित कर उन्हें सशक्त बनाते हुए समाज में बदलाव के लिए चेन्जमेकर (प्रेरक) के रूप में तैयार करने के लिए राज्य सरकार द्वारा ‘‘राजस्थान बाल सहभागिता दिशा-निर्देश, 2014’’ जारी किए गए है।

इन दिशा-निर्देशों के तहत प्रत्येक विद्यालय/छात्रावास/बालगृृह में बच्चों की उम्र/कक्षा के अनुसार चाईल्ड राईट्स क्लब स्थापित किए जा रहे हैं। इन क्लबस् के माध्यम से बच्चों को विभिन्न गतिविधियों से जोडा जायेगा तथा उन्हें उनके अधिकारों एवं सुरक्षित रहने के संबंध में भी विभिन्न जानकारी दी जायेंगी।

बाल अधिकारिता विभाग द्वारा अब तक जिला शिक्षा अधिकारियो द्वारा 162 तथा गैर सरकारी संगठनों के द्वारा 354 सहित कुल 516 क्लब का गठन हो चुका हैं। वर्ष 2015-16 में विभाग के द्वारा विद्यालयों/बाल गृहों/छात्रावासों के लगभग 5 लाख बच्चों से जुडने का लक्ष्य सुनिश्चित किया गया है।

विभाग के द्वारा प्रत्येक विद्यालय के कोर ग्रुप के 25 बच्चों हेतु 90 पृष्ठ की पुस्तिका “बाल संवाद” तैयार की है, जिसमें चाईल्ड राईट क्लब एवं बाल अधिकारों का संक्षिप्त विवरण दिया गया हैं। इस पुस्तिका का भी कार्यशाला का विमोचन किया जाएगा। यह पुस्तिका प्रत्येक स्कूल केे चाईल्ड राईट क्लब के 25 बच्चे तथा विद्यालय के पी.टी.आई. को उपलब्ध करवाई जाएगी।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 8144682395485150082
item