...जब एक रिपोर्टर ने सनी लियोनी से पूछा, 'अब आप नाइट प्रोग्राम का क्या चार्ज लेती हैं'
कुछ अंग्रेजी अखबारों ने खबर दी कि सनी से जब किसी पत्रकार ने असहज करने वाला सवाल पूछा तो वह न सिर्फ भड़क उठी, बल्कि सनी लियोनी ने उस रिपोर्टर के जोरदार थप्पड़ भी जड़ दिया। अब खबर आ रही है कि सनी के पति डेनियल वेबर, जो कि उस कार्यक्रम में उनके साथ मौजूद थे, उन्होंने साफ तौर पर मना कर दिया है।
खबरों के मुताबिक पत्रकार जब सनी के उस होटल में पहुंच गया, जहां वह रुकी थीं तो उन्हें गुस्सा आ गया। फिर उसने सवाल भी विवादास्पद पूछ दिया। दरअसल, पत्रकार ने सनी से पूछा कि आप तो पोर्न स्टार भी रही हैं और अब बॉलीवुड की स्टार हैं, तो अब आप नाइट प्रोग्राम का क्या चार्ज लेती हैं।
बस इस सवाल से सनी को इतना गुस्सा आ गया कि उन्होंने एक जोरदार थप्पड़ रसीद कर दिया। इसके बाद मीडिया में खबरों के आने के बाद उनके पति डेनियल ने कहा, ये जो मीडिया में खबरें चल रही हैं, वे बकवास है और पूरी तौर पर बनाई गई हैं।
जबकि खबरों के मुताबिक इस वाकये से गुस्साई सनी ने कार्यक्रम के आयोजक को साफ साफ कह दिया कि वह सिर्फ 15 मिनट स्टेज पर परफॉर्म करेंगी, वो भी तब जब मीडिया वहां न हो। इस वक्त सनी के पति डेनियल भी मौजूद थे। उन्होंने कहा, हम पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराएंगे क्योंकि उस शख्स को सनी ने जवाब दे दिया है।