झूलेलाल मंदिर में 'कृष्ण बनो प्रतियोगिता' एंव 'राधा कृष्ण नृत्य' प्रतियोगिता आयोजित
कार्यक्रम मे शहर के विभिन्न भागों से आये एंव विभिन्न स्कूलों से आये बच्चों व्दारा राधा,कृष्ण, सुदामा का रूप धारण कर साज श्रृंगार कर भगवान कृष्ण का रूप धारण कर 66 बच्चों नें भाग लिया। कृष्ण के विभिन्न रूपों में आये बच्चों व्दारा राधा कृष्ण नृत्य में शानदार प्रस्तुती दी।
श्री झूलेलाल मंदिर जैसे मथुरा के जैसा वातावरण कृष्णमय लग रहा था। कृष्ण बनो प्रतियोगिता में 7 वर्ष के वर्ग में वंदश शर्मा प्रथम, लीना जेसवानी द्वितीय एंव तृतीय ओमप्रकाश हंसराजानी एंव 8 से 14 वर्ष के वर्ग में कबीर गिदवानी प्रथम, रियान व्दितीय एंव निशा को तृतीय पुरस्कार दिया गया।
राधा कृष्ण नृत्य प्रतियोगिता में कोमल एंण्ड ग्रुप को प्रथम, चंचल लालवानी ग्रुप को द्वितीय एंव अंजलि, स्नेहा ग्रुप को तृतीय पुरस्कार दिया गया। इन बच्चों को मंदिर के ट्रस्टी वासुदेव गिदवानी,जयप्रकाश मंधाणी, खुशीराम ईसरानी, ईश्वरदास जेसवानी व्दारा स्मृति चिंन्हं देकर सम्मानित किया गया।