आवारा कुत्तों को पकड़ने में विफल निगम प्रशासन
शहर और बहरी क्षेत्रों में इनके द्वारा काटे गए लगों की संख्या में भी वृध्दि हो रही है। लेकिन अजमेर नगर निगम इस समस्या के निवारण के लिए कोई भी कदम उठाने में नाकाम साबित हो रही है। शहर की विनायक पथ, रामनगर कॉलोनी वासी भी इन आवारा कुत्तों की के कारण काफी परेशान है।
कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने बताया कि उन्होंने इन आवारा कुत्तों की शिकायत निगम के अधिकारियों को कई बार की है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। आवारा कुत्तों ने कॉलोनी में आतंक मचा रखा है। रामनगर में रहने वाले लोगों के लिए ये खोफ का कारण बने हुए हैं, क्योंकि ये काफी बच्चों को काट चुके हैं।
इस डर से लोग अपने बच्चों को खेलने के लिए घर से बाहर तक नही जाने देते। इस स्थिति से निपटने के लिए शायद अजमेर नगर निगम सक्षम नहीं है यां निगम के पास संसाधनों की कमी है, जिसका खामयाजा अजमेर शहरवासियों को उठाना पड़ रहा है।