पंचायतीराज चुनाव, प्रथम चरण की वोटिंग आज
पंचायतीराज चुनाव 2015 के प्रथम चरण में केशवरायपाटन पंचायत समिति में मतदान होगा। यहां पर जिप के पांच तथा पंस के 23 वार्डों के लिए शुक्रवार...
प्रत्येक पार्टी में पांच चुनाव कर्मी शामिल थे। जिला निर्वाचन अधिकारी आनंदी ने बताया कि शुक्रवार को जिप पंस के लिए एक लाख 33 हजार 789 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि केशवरायपाटन पंचायत समिति में ग्राम पंचायत के सरपंच वार्ड पंच चुनाव के लिए 17 जनवरी को नामांकन लिए जाएंगे। अगले दिन 18 जनवरी को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा एवं उसके तुरंत बाद मतगणना की जाएगी। उपसरपंच का चुनाव 19 जनवरी को होगा। इस पंचायत समिति के 46 ग्राम पंचायतों में सरपंच वार्ड पंचों के चुनाव होंगे।
तैयारीपूरी रखें और चुनाव कार्य निष्ठा से संपन्न कराएं: आनंदी
बूंदीजिला निर्वाचन विभाग ने पंचायत चुनाव के तहत 16 जनवरी को पंचायत समिति केशवरायपाटन होने वाले प्रथम चरण के जिला परिषद पंचायत समिति चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली हैं। प्रथम चरण के लिए होने वाले मतदान के लिए अंतिम चुनाव प्रशिक्षण हायर सैकंडरी स्कूल परिसर में गुरुवार को हुआ। इसमें जिला निर्वाचन अधिकारी आनंदी ने कहा कि मतदान केंद्रों पर नियुक्त चुनाव कर्मी निष्ठापूर्वक अपनी ड्यूटी को अंजाम दें। चुनाव कर्मियों का आचरण एवं व्यवहार निष्पक्ष होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अंधे एवं अपाहिज को मतदान कराने में मतदान अधिकारी ही सहायता करेगा।
चुनावप्रक्रिया में किसी प्रकार का अवरोध पैदा नहीं हो
चुनावकर्मी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि चुनाव प्रक्रिया में किसी प्रकार का अवरोध पैदा नहीं हो। एसपी तेजराजसिंह ने कहा कि चुनाव में पुलिस जाप्ते की माकूल व्यवस्था की गई है। मतदान केंद्र पर कानून व्यवस्था बनाए रखने में किसी प्रकार की कमी नहीं रखी जाएगी। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।