कार पलटने से एक की मौत एक गंभीर घायल
कापरेन. कोटा-दौसामेगा हाईवे पर झपायता के समीप गुरुवार रात कार पलटने से एक जने की मौके पर मौत हो गई 1 गंभीर घायल हो गया, दोनो को राहगिरो क...
। झपायता के समीप कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई, जिससे दोनों गंभीर घायल हो गए। लोगों की सूचना पर पुलिस 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और उन्हें देही खेड़ा अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रैफर कर दिया गया। दोनों घायलों को सिर में गंभीर चोट होने के कारण फिलहाल दुर्घटना कैसे हुई इसका पता नहीं चल पाया है।