विस्फोटक से भरी गाडी पलटी, एक जने की मौके पर मौत
अजमेर। मेड़ता बोरुंदा स्टेट हाईवे मार्ग पर स्थित ग्राम सातलांवास ईन्दावड़ के बिच बुधवार रात्रि में विस्फोटक पदार्थ से भरी केम्पर गाडी पल...
केम्पर से करीब दस कट्टें अवैध विस्फोटक पदार्थ बरामद किया गया। मृतक की शिनाख्त बोरूंदा (जोधपुर) निवासी बख्शाराम (30) पुत्र गिरधारीराम देवासी के रूप में हुई। जबकि चालक बोरूंदा निवासी नवरतनसिंह उर्फ शिवसिंह पुत्र भगवानसिंह है। सीआई चौधरी ने बताया कि आज शव का पोस्टर्माटम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। चालक नवरतनसिंह उर्फ शिवसिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। फोटो कप्शैन 15 01 मेड़ता बोरून्दा रोड़ पर बिखरा पड़ा विस्फोटक एवं पुलिस थाना में जब्त गाड़ी व जिलेटिन के 10 कट्टे बरामद फोटो रामेश्वर सोनी