विद्युत निगमों में बुधवार को रहेगी हड़ताल
जयपुर विद्युत वितरण निगम के मुख्य कार्मिक अधिकारी वी.पी.पारीक ने बताया कि विद्युत आपूर्ति का सुचारु संचालन बनाए रखने एवं व्यवधान रहित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ ही विद्युत तंत्र की सुरक्षा के लिए जयपुर डिस्कॉम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक ने आवश्यक निर्देश जारी किए है।
उन्होंने बताया कि 2 सितम्बर, 2015 को किसी भी कर्मचारी को किसी भी प्रकार का अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाएगा। समस्त स्टाफ की उपस्थिति मध्यान्ह पूर्व एवं पश्चात् नियन्त्रण अधिकारी द्वारा उपस्थिति की जांच की जाएगी और यदि कोई कर्मचारी कार्यस्थल पर उपस्थित नहीं पाया गया तो उसको अनुपस्थित माना जाएगा। डयूटी पर अनुपस्थिति को सेवा में व्यवधान मानते हुए नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
पारीक ने बताया कि अन्य कर्मचारियों को हड़ताल में जाने के लिए दबाव डालने एवं उनके कार्यालय में उपस्थित होने में बाधा डालने वाले कर्मचारियों के नाम की सूचना स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस को देने के साथ ही इस कार्यलय को भी सूचित करना होगा। स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस के सहयोग से निगम की सम्पत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।