जुए की फड़ पर दबिश 11 गिरफ्तार
अजमेर। अलवर गेट थाना पुलिस ने गुर्जर धरती, वीर चौक पर दबिश देकर जुआ खेल रहे मदनसिंह पुत्र सुगन चन्द उम्र-48 साल, जाति-कोली, निवासी-वीरच...
गेगल थान पुलिस ने मोहम्मद इब्राहीम पुत्र पीर खॉ जाति देशवाली मुसलमान उम्र 35 साल निवासी छापरा की ढाणी बबाईचा,सराज पुत्र नसीर खॉ जाति देशवाली मुसलमान उम्र 25 साल निवासी बबाईचा, मुस्ताक पुत्र बाबू खॉ जाति तेली मुसलमान उम्र 38 साल निवासी बबाईचा, अहसान पुत्र शहनूर खॉ जाति मुसलमान उम्र 28 साल निवासी बबाईचा को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से कुल 1320 रूपये जुआ रकम बरामद किए।
क्लॉक टावर थाना पुलिस ने मंगलम एजेन्सी के पास केसरगज से विजय रावत पुत्र जगनाथ जाति रावत उम्र 35, एजाज पुत्र अब्दल, गणेशनाथ पुत्र मुलनाथ को जुआ खेलते गिरफ्तार किया ।आरोपियों के कब्जे से 1130 रूपये बरामद किये। इसी तरह मंगलम एजेन्सी के पास केसरगज से ही महावीर मीणा पुत्र रगंलाल मीणा जाति मीणा, भरत सिह पुत्र रमन सिह को भी जुआ खेलते गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 670 रूपये बरामद किये। सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है।