फरार प्रेमी युगल ने रचाई शादी, किया आत्मसमर्पण
अजमेर । मेड़ता-अजमेर रोड़ के पास ग्राम भैरून्दा से दो बहनों को बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाने के आरोपी एक युवक ने अपनी पत्नि सहित गुरूव...
अजमेर। मेड़ता-अजमेर रोड़ के पास ग्राम भैरून्दा से दो बहनों को बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाने के आरोपी एक युवक ने अपनी पत्नि सहित गुरूवार सुबह थांवला पुलिस थाने में आत्मसमर्पण कर दिया जो कस्बें में चर्चा का विषय बनी रही। पुलिस ने दोनों को डेगाना न्यायिक मजिस्टे्रट के समक्ष पेश किया जहां युवती ने अपने आपको शादीशुदा बताकर पति के साथ जाने की ई'छा जाहिर की। न्यायालय ने प्रस्तुत दस्तावेजो के आधार पर दोनों को स्वतंत्र जीवन जीने के लिए छोड़ दिया।
थानाधिकारी हरीश सांखला ने बताया कि गत वर्ष 9 नवम्बर को लड़की के पिता भंवरलाल दमामी ने मामला दर्ज कर बताया कि थांवला निवासी रतनलाल पुत्र रोडूराम दमामी दो दिन पूर्व यानि 7 नवम्बर को उसकी दो लड़कियों को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। गुरूवार को आरोपी रतनलाल ने सोनू कवंर (21 वर्ष) पुत्री भंवरलाल के साथ पुलिस थाने पर आत्समर्पण किया एवं दस्तावेज पेश कर बताया कि दोनों ने गौरव का तालाब, प्रतापनगर, जिला जोधपुर में आर्य समाज की एक संस्था में शादी कर ली।
साथ ही बताया कि दस्तावेज तैयार होने में समय के चलते दोनों पुष्कर, राजसंमंद, गुजरात एवं जोधपुर में फरारी काटते रहे। सोनूकंवर ने बताया कि उसके पिता किसी ओर से उसकी जबरदस्ती शादी करना चाहते थे, लेकिन वो उस शादी के खिलाफ थी और उसने स्वे'छा से रतनलाल के साथ शादी की है। न्यायालय ने प्राप्त दस्तावेजों में युवती को बालिग पाया और अपने पति के साथ जाने की ई'छा के चलते दोनो को स्वतंत्र कर दिया। सूत्रों का कहना है कि दूसरी लड़की भी अपने प्रेमी के साथ रह रही है जिसके शादी करने की अटकलें लगाई जा रही है।