इमरान बने कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के कॉर्डिनेटर व अनुपम जैन सहकार्डिनेटर
कुरैशी ने बताया कि संभाग की नवघोषित कार्यकारिणी में शहनाज बानों व फिरोजा बानो (अजमेर) व मोहम्मद मुशर्रफ (नागौर) को उपाध्यक्ष तथा जरार खान, मुराद गांधी, सद्दीक पठान, मंजीत कौर, जाकिर खान, शब्बीर नागौरी, इमरान खान, नवीता जोन, मो. शरीफ, सादिक अली खान कॉर्डिनेटर व शबाना बेगम, ताजुद्दीन, शबीना एजाज, मो. हारुन रंगरेज, शमशुद्दीन, सुशीला पंजाबी, अनुपम जैन, अनुग्रह रिचर्डसन, पारसकुमार जैन सलमान काठेत, जोय जैकब को सहकॉर्डिनेटर नियुक्त किया है।