अजयमेरु प्रेस क्लब का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
नगर निगम के महापौर धर्मेन्द्र गहलोत को प्रेस क्लब का मानद सदस्य घोषित किया गया। उन्होंने कहा कि कलम में असीम ताकत होती है। इसी के कारण प्रेस और मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ माना जाता है। विभिन्न विषयों पर व्यावहारिक तरीके से साथ बैठकर चर्चा कर समस्या का समाधान करना अजमेर के प्रेस की विशेषता है।
जिला कलक्टर गौरव गोयल ने कहा कि प्रेस विचारधारा एवं राय के निर्माण में विशेष भूमिका अदा करता है। इसलिए प्रेस को प्रभावी होना आवश्यक है। प्रभावी प्रेस सकारात्मक बातों को उजागर करने के साथ ही कमियों को सामने लाकर उनका समाधान करवाता है। अजयमेरू प्रेस क्लब विभिन्न सर्जनकारी कार्यो से देश और समाज के लिए नए माईलस्टोन तय करके मिसाल कायम करेगा ।
नसीराबाद विधायक रामनारायण गुर्जर ने कहा कि प्रेस सरकार, विपक्ष तथा जनता को आपस में रूबरू कराने का माध्यम है। अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा ने अतिक्रमण पर अपने विचार व्यक्त किए। नगर निगम के महापौर धर्मेन्द्र गहलोत ने कहा कि पटेल मैदान को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का बनाने के लिए प्रयास किए जाएगे। भारतीय रेल अजमेर मंडल के प्रबन्धक पुनीत चावला ने कहा कि प्रशासन और मीडिया के मध्य दूरी कम होने से सबकों लाभ मिलता है। कार्यक्रम को नगर निगम के उप महापौर सम्पत सांखला ने भी सम्बोधित किया।
अजयमेरू प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डाॅ. रमेश अग्रवाल ने कहा कि दल भावना से ही प्रेस क्लब उत्तरोत्तर विकास के दिशा में आगे बढ़ा है। क्लब से साहित्य, कला एवं सृजन से संबंधित प्रबुद्ध व्यक्ति जुड़े हुए है। व्यवस्थाओं को संचालित करने वाले तथा इनसे प्रभावी व्यक्तियों के बीच जुड़ाव का माध्यम प्रेस क्लब बना है। वर्तमान कार्यकारिणी द्वारा पत्रकार कल्याण कोष को समृद्ध करने के साथ ही भवन के निर्माण का कार्य प्राथमिकता से किया जाएगा। उन्होंने विश्वास दिलाया कि मीडिया रचनात्मक तरीके से आगे भी कार्य करता रहेगा।
इस अवसर पर प्रेस क्लब के सदस्य सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग से सेवानिवृत प्यारे मोहन त्रिपाठी एवं मोहन सिंह टांक और सैय्यद सलीम का जन्मदिन मनाया गया। बीएसएनएल तथा अजयमेरू प्रेस क्लब के मध्य आयोजित हुई कैरम प्रतियोगिता में बीएसएनएल की विजेता टीम के गजेन्द्र सिंह एवं नेमीचंद तथा प्रेस क्लब की उप विजेता टीम के राजकुमार पारीक एवं अंशुल मित्तल को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र गुंजल ने किया पूर्व अध्यक्ष एस.पी.मित्तल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।