लायंस शताब्दी जनचेतना रैली आज

अजमेर। लायंस क्लब इंटरनेशनल के सौ साल पूरे होने पर प्रान्त 323ई-2 द्वारा एक जनचेतना रैली पुरे प्रान्त में निकाली जाएगी । इसी क्रम में अजमेर लायंस के तत्वावधान में सोमवार को 4.30 बजे केसरगंज से वाहन रैली निकाली जाएगी । उप प्रांतपाल लायन सतीश बंसल ने बताया कि विश्व की सबसे बड़ी स्वयं सेवी संस्था लायंस क्लब को 100 साल पुरे होने पर यह वर्ष शताब्दि वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है । आमजन में इस संस्था के नारे पीड़ित मानव की सेवा का प्रचार प्रसार करने के उद्देश्य से जनचेतना रैली निकाली जाएगी । 

प्रवक्ता लायन राजेंद्र गांधी के अनुसार रैली सांय 4.30 बजे केसरगंज से दोपहिया एवम चार पहिया वाहनों के साथ सज धज कर निकलेगी जो स्टेशन रोड,गांधी चौराहा,पृथ्वीराज मार्ग, आगरा गेट,महावीर सर्किल, सुभाष बाग रोड ,बजरंग गढ़ सर्किल होते हुए दिव्य दीप समारोह स्थल पर समाप्त होगी । जहाँ रैली को प्रांतीय पदाधिकारी संबोधित करेंगे । 

उप प्रांतपाल सतीश बंसल ने सभी लायंस क्लब के सदस्यो से अधिक से अधिक संख्या में अपने वाहन के साथ रैली में शामिल होने का आहवन किया है । 
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 5891814728154366735
item