...तो जिओ यूजर्स को नए साल से पहले मिल सकती है ये खुशखबरी

Reliance, Jio, Reliance Jio, Welcome Offer, Mukesh Ambani, Jio 4G, Free 4G, Dhiru Bhai Amabani
नई दिल्ली। देशभर में फ्री 4G इंटरनेट और वॉइस कॉलिंग की सुविधा देने के साथ ही रिलांयस जिओ ने अपने उपभोक्ताओं की तादाद मेें एकाएक इजाफा किया था, जिसके चलते लोग जिओ की सिम लेने के लिए कतारों तक में खड़े हो गए थे। जिओ के उपभोक्ताओं को वेलकम आॅफर के तहत दिसम्बर तक फ्री 4G सेवाएं देने की बात कही गई थी, जिसके खत्म होने में अब एक महीने और कुछ दिनों का समय ही बाकि बचा है। ऐसे में खबर है कि जिओ अपने उपभोक्ताओं को नए साल की सौगात के रूप में मार्च तक फ्री सेवाएं दे सकता है।

बिजनेस इंसाइडर की रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस जियो अपनी 4G LTE फ्री सर्विस को मार्च 2017 तक के लिए बढ़ा सकता है और इसकी आधिकारिक घोषणा 28 दिसंबर को रिलायंस इंडस्ट्रीज के संस्थापक धीरूभाई अंबानी के जन्मदिन के मौके पर की जा सकती है। हालांकि रिलायंस जियो की ओर से अभी तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की गई है।

खबर के दावे को मानें तो रिलायंस जियो नए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए मार्च 2017 तक के लिए अपनी फ्री सेवाओं को बढ़ा सकता है। इसके अलावा यह सर्विस नए ग्राहकों को आकर्षित करने के साथ-साथ पुराने ग्राहकों को भी मिलेंगी। मुकेश अंबानी ने जियो 4जी फ्री सेवाओं की घोषणा दिसंबर 2016 तक के लिए की थी, लेकिन रिपोर्ट का दावा है कि यह बढ़ाई सकती हैं। वहीं आधिकारिक तौर पर इस मामले पर कुछ अभी तक कुछ नहीं कहा गया है।

गौरतलब है कि मुकेश अम्बानी द्वारा गत वर्ष 28 दिसम्बर को अपने पिता धीरूभाई अम्बानी के जन्मदिवस पर रिलायंस जिओ की शुरूआत की थी। उस समय इसके नेटवर्क को केवल अपने कर्मचारियों के लिए उपलब्ध कराया गया था। इसके बाद 5 सितम्बर को व्यवसायिक लॉन्च के साथ ही वेलकम आॅफर के तहत सभी उपभोक्ताओं 31 दिसम्बर 2016 तक के लिए फ्री सेवाएं शुरू की गई थी।



इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Technology 6318598933385162624
item