अब 2 दिसम्बर तक नहीं लगेगा टोल टेक्स, टोल पर 15 दिसंबर तक लिए जाएंगे 500 रुपए के पुराने नोट

New Delhi, Toll Tax, Suspension, National Highways,  Nitin Gadkari, Arun Jaitley, Demonetisation, PM Narendra Modi
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 500 और 1000 रुपए के नोटों का विमुद्रीकरण किए जाने के बाद बदली परिस्थितियों के बीच लोगों को एक बार फिर से राहत प्रदान की गई है। नोटबंदी के बाद सरकार की ओर से लिए जा रहे नित​ नए फैसलों के बीच सरकार ने आज टोल टेक्स छूट अवधि को बढ़ाए जाने का फैसला लिया है। इसके तहत देश के राष्‍ट्रीय राजमार्ग में अब 2 दिसम्बर तक टोल टेक्स नहीं लिया जाएगा। वहीं छूट की यह अवधि खत्म होने के बाद 500 रुपए के पुराने नोटों को 15 दिसम्बर तक स्वीकार किया जाएगा।

परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा की कि अब 2 दिसंबर तक राष्‍ट्रीय राजमार्ग में टोल पर कोई शुल्‍क नहीं लगेंगे। गडकरी ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर कहा कि, 'राष्‍ट्रीय राजमार्गों पर दी गई टोल छूट की सीमा को 2 दिसम्बी की मध्यरात्रि तक के लिए बढ़ा दिया गया है।'

गौरतलब है कि पहले इसकी तिथि 24 नवंबर तक ही थी, जो आज रात्रि से समाप्त हो रही थी। इसके अलावा परिवहन मंत्रालय की ओर से घोषणा की गई है कि टोल छूट की अवधि खत्म होने के बाद 500 के पुराने नोट 15 दिसंबर तक टोल पर मान्‍य होंगे।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 8 नवम्बर को 500 और 1000 के नोट को बंद करने की घोषणा की थी। इस दौरान उन्होंने हॉस्पिटल, रेलवे, एयरपोर्ट, सरकारी दुकानें सहित 10 जगहों पर 72 घंटे की छूट दी थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 24 नवंबर कर दिया गया था। छूट की यह अवधि आज रात को ही खत्म हो रही है, जिसके बाद यहां भी पुराने नोट स्वीकार नहीं जाएंगे।

वहीं दूसरी ओर, वित मंत्री अरूण जेटली ने कहा कि, आज रात से 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटो की स्वीकार किए जाने की अवधि जो आज रात से खत्म हो रही है, उसे बढ़ाए जाने को लेकर आज रात को फैसला किया जाएगा। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि सरकार की ओर से 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटो की स्वीकार किए जाने की अवधि बढ़ाई जा सकती है।



इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

India 8614789776957626211
item