अब 2 दिसम्बर तक नहीं लगेगा टोल टेक्स, टोल पर 15 दिसंबर तक लिए जाएंगे 500 रुपए के पुराने नोट
परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा की कि अब 2 दिसंबर तक राष्ट्रीय राजमार्ग में टोल पर कोई शुल्क नहीं लगेंगे। गडकरी ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर कहा कि, 'राष्ट्रीय राजमार्गों पर दी गई टोल छूट की सीमा को 2 दिसम्बी की मध्यरात्रि तक के लिए बढ़ा दिया गया है।'
गौरतलब है कि पहले इसकी तिथि 24 नवंबर तक ही थी, जो आज रात्रि से समाप्त हो रही थी। इसके अलावा परिवहन मंत्रालय की ओर से घोषणा की गई है कि टोल छूट की अवधि खत्म होने के बाद 500 के पुराने नोट 15 दिसंबर तक टोल पर मान्य होंगे।Toll suspension is extended till 2nd December midnight across all National Highways— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) November 24, 2016
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 8 नवम्बर को 500 और 1000 के नोट को बंद करने की घोषणा की थी। इस दौरान उन्होंने हॉस्पिटल, रेलवे, एयरपोर्ट, सरकारी दुकानें सहित 10 जगहों पर 72 घंटे की छूट दी थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 24 नवंबर कर दिया गया था। छूट की यह अवधि आज रात को ही खत्म हो रही है, जिसके बाद यहां भी पुराने नोट स्वीकार नहीं जाएंगे।
वहीं दूसरी ओर, वित मंत्री अरूण जेटली ने कहा कि, आज रात से 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटो की स्वीकार किए जाने की अवधि जो आज रात से खत्म हो रही है, उसे बढ़ाए जाने को लेकर आज रात को फैसला किया जाएगा। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि सरकार की ओर से 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटो की स्वीकार किए जाने की अवधि बढ़ाई जा सकती है।