कलेक्टर ने विकास कार्यों की समीक्षा

अजमेर। जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने आज शाम कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में जिले में चल रहे विकास कार्यों और विभिन्न सरकारी योजनाओं की समीक्षा...

अजमेर। जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने आज शाम कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में जिले में चल रहे विकास कार्यों और विभिन्न सरकारी योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आमजन को राहत देने एवं संवेदनशील होकर काम करने के निर्देश दिए।

गोयल ने बुधवार शाम कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में जिले के विभिन्न विभागों से जुड़े कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि 24 से 27 नवम्बर तक जयुपर में होने वाली कलक्टर -एसपी काॅन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे विभागों के कामकाज की समीक्षा करेंगी। मुख्यमंत्री राजे की सोच है कि प्रदेश की जनता को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का अधिकतम लाभ मिले। हमें इसके लिए पूरी तत्परता से काम करना है। अधिकारी संवेदनशील होकर आमजन की समस्याओं का निराकरण करें एवं उन्हें राहत प्रदान करें।

जिला कलेक्टर ने नगर निगम एवं अजमेर विकास प्राधिकरण को स्मार्ट सिटी, हैरिटेज सिटी एवं अन्य योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश दिए। उन्होंने बिजली, पानी, सड़क एवं अन्य जनोपयोगी सेवाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि हमें जिले की ज्यादा से ज्यादा जनता तक इन सेवाओं का लाभ पहुंचाना है।

उन्होंने राजस्थान सम्पर्क, समाज कल्याण महिला एवं बाल विकास, कृषि भामाशाह योजना, भामाशाह स्वास्थ्य योजना, नगर वन उद्यान, महात्मा गांधी नरेगा, श्रमिक कल्याण योजना, सीवरेज लाइन, रोजगार सृजन, कौशल विकास, राजस्थान ग्रामीण आजीविका मिशन, शिक्षा से संबंधित विभिन्न योजनाओं पण्डित दीनदयाल उपाध्याय पंचायत जन कल्याण शिविर मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान एवं अन्य योजनाओं की समीक्षा की।

 इस अवसर पर जिला परिषद के सीईओ निकिया गोहाएन, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम किशोर कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वितीय अबु सूफियान चौहान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 3889330191696848021
item