अजमेर नगर निगम अधिकारी को एसीबी ने रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/11/acb-arrested-ajmer-nagar-nigam-officer-who-was-taking-bribery.html
अजमेर। अजमेर नगर निगम के सेनेट्री इंस्पेक्टर पन्नालाल को एसीबी ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी के डीएसपी मदनदान ने बताया कि धोलाभाटा स्थित आनंदपुरी निवासी भगवान सिंह चौहान ने निगम के सेनेट्री इंस्पेक्टर पन्नालाल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। इस शिकायत के बाद जब पन्नालाल का मोबाइल फोन टेप किया गया तो यह जाहिर हो गया कि शिकायतकर्ता चौहान अपने मकान का नवीनीकरण का जो काम करवा रहा है, उसके बदले में पन्नालाल 5 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है।
पन्नालाल ने चौहान को रिश्वत नहीं देने पर निगम में रिपोर्ट प्रस्तुत कर काम रूकवा देने की धमकी दी। चौहान ने 2 हजार रुपए तो पहले दे दिए थे। 23 नवंबर को एसीबी की योजना के मुताबिक जब चौहान ने एक दो हजार का नोट और बाकि 100-100 के नोट कुल 3 हजार रुपए की रिश्वत पन्नालाल को दिए तो एसीबी की टीम ने पन्नालाल को रंगे हाथों पकड़ लिया। वहीं दूसरी ओर, एसीबी की इस कार्यवाही से निगम में खलबली मच गयी।
पन्नालाल ने चौहान को रिश्वत नहीं देने पर निगम में रिपोर्ट प्रस्तुत कर काम रूकवा देने की धमकी दी। चौहान ने 2 हजार रुपए तो पहले दे दिए थे। 23 नवंबर को एसीबी की योजना के मुताबिक जब चौहान ने एक दो हजार का नोट और बाकि 100-100 के नोट कुल 3 हजार रुपए की रिश्वत पन्नालाल को दिए तो एसीबी की टीम ने पन्नालाल को रंगे हाथों पकड़ लिया। वहीं दूसरी ओर, एसीबी की इस कार्यवाही से निगम में खलबली मच गयी।