हॉस्पिटल, रेलवे, एयरपोर्ट, पेट्रोल पम्प पर अब 15 दिसम्बर तक चलेंगे 500 रुपए के पुराने नोट

New Delhi, Demonetisation, Old Notes, 500 rs Notes, 1000 Rs Notes, PM Narendra Modi
नई दिल्ली। भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ कदम उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 500 और 1000 रुपए के नोटों को बंद किए जाने के बाद कैश की कवायद में जुटे आमजन को राहत प्रदान करते हुए सरकार ने 500 रुपए के पुराने नोटों को कुछ आवश्यक सेवाओं के क्षेत्र में स्वीकार किए जाने की अवधि में इजाफा किया गया है। पुराने नोटों को स्वीकार किए जाने की अवधि पहले 24 नवम्बर तय की गई थी, जिसके आज रात को खत्म होने से पहले ही सरकार ने इस अवधि को 15 दिसम्बर तक के लिए बढ़ा दिया है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 8 नवम्बर को 500 और 1000 के नोट को बंद करने की घोषणा की थी। इस दौरान उन्होंने हॉस्पिटल, रेलवे, एयरपोर्ट, सरकारी दुकानें सहित 10 जगहों पर 72 घंटे की छूट दी थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 24 नवंबर कर दिया गया था। छूट की यह अवधि आज रात को ही खत्म हो रही थी, जिसे आज एक बार फिर से बढ़ा दिया गया है। अब 500 रुपए पुराने नोट रेलवे, एयरपोर्ट, हॉस्पिटल, मेडिकल, पेट्रोल पम्प, सरकारी दुकानों सहित 10 जगहों पर 15 दिसम्बर तक स्वीकार किए जाएंगे।

वहीं दूसरी ओर, सरकार ने आज ही समाप्त हो रही टोल टैक्स छूट अवधि को भी बढ़ाए जाने का फैसला लिया है। इसके तहत देश के राष्‍ट्रीय राजमार्ग में अब 2 दिसम्बर तक टोल टेक्स नहीं लिया जाएगा। वहीं छूट की यह अवधि खत्म होने के बाद 500 रुपए के पुराने नोटों को 15 दिसम्बर तक स्वीकार किया जाएगा।



इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

India 8799741519817876984
item