जानिए, अब 15 दिसम्बर तक कहां-कहां पर चल सकेंगे 500 रुपए के पुराने नोट

new delhi, demonetisation, 500 rs notes, finance ministry, pm narendra modi
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 8 नवम्बर को की गई 500 और 1000 रुपए के नोटों के विमुद्रीकरण की घोषणा के बाद बंद हो चुके पुराने 500 रुपए के नोटों का उपयोग करने के लिए सरकार ने आम जनता को एक बार फिर से कुछ और समय के लिए राहत प्रदान की है। वित्त मंत्रालय ने आज पुराने नोटों को लेकर कुछ और ऐलान किए हैं, जिसके अनुसार 500 रुपए के पुराने नोटों को कुछ चुनिंदा स्थानों पर अब 15 दिसम्बर तक स्वीकार किया जाएगा।

500 के पुराने नोट 15 दिसंबर तक अस्पतालों में मान्य होंगे। कोई भी अस्पताल 15 दिसंबर से पहले आपके 500 के नोट लेने से इंकार नहीं कर सकता। पेट्रोल पंप में पेट्रोल भराने के लिए भी आप 500 के पुराने नोट का इस्तेमाल कर सकते हैं। अस्पताल परिसर की प्राइवेट दवा दुकानों पर आप 500 के पुराने नोटों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

सरकार ने पुराने बिलों के भुगतान के लिए सरकारी अस्पताल और उनकी कैमिस्ट की दुकानों पर 15 दिसंबर तक 500 का नोट चलाने की घोषणा कर दी है। इसके अलावा स्कूल की फीस के लिए भी आप 500 के पुराने नोटों का इस्तेमाल कर सकते हैं। बता दें कि 500 के पुराने नोट से आप केवल 2000 रुपए तक ही फीस जमा कर सकते हैं।

पुराने नोटों के इस्तेमाल के लिए मिली छूट की किसी भी श्रेणी में 1000 का नोट अब स्वीकार नहीं किया जाएगा। प्रीपेड मोबाइल के टॉप-अप के लिए भी 500 का पुराना नोट इस्तेमाल किया जा सकता है। 15 दिसंबर तक आप पब्लिक यूटीलिटी बिलों के पेमेंट के लिए 500 के नोट का उपयोग कर सकेंगे। इसमें सिर्फ पानी और बिजली के बिलों के भुगतान शामिल हैं।

अब 15 दिसंबर तक सरकारी अस्पतालों, मेडिकल स्‍टोर, पेट्रोल पंप, बिजली-पानी बिल, ट्रेन, हवाई जहाज और मेट्रो टिकट, रेलवे कैटरिंग और स्मारकों के टिकट, दूध केंद्र, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, शवदाह गृह और कब्रिस्तान, स्थानीय निकायों के पेंडिंग बिल या टैक्स, कोर्ट फीस और सहकारी स्टोर पर बंद हो चुके 500 रुपए के पुराने नोट चला सकते हैं।



इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Headlines 7540942103908902423
item