नाबालिक लडकी को बरामद करने की मांग
बून्दी । देई क्षेत्र के फलाथूनी गांव के ग्रामीण बुधवार को गांव की नाबालिक लडकी को बरामद करने की मांग को लेकर देई थाने पहुंचे जहां पर पु...
जबकि भगा कर ले जाने के मामले मे सहयोग करने वाले लोगो की नामजद सूचना देने के बावजूद पुलिस द्वारा उन लोगो से कोई पूछताछ नही की गई है। ग्रामीणो ने भगाकर ले जाने वाले व सहयोग करने वाले नामजद लोगो को गिरफतार कर लडकी को बरामद करने की मांग की है। ग्रामीणो ने २४ घंटे के भीतर अगर कार्यवाही नही कि तो देई थाने के बहार भूख हडताल पर बैठने की चेतावनी दी है।