जनता का फूटा रोष,चोरियो,बिजली व पेयजल समस्या पर चार घंटे जाम
बून्दी । देई नैनवां बून्दी मार्ग पर सोमवार को देई संयुक्त व्यापार मण्डल व कस्बेवासियो ने नगर मे हो रही चोरियो व बिजली व पेयजल समस्या को ल...

बून्दी । देई नैनवां बून्दी मार्ग पर सोमवार को देई संयुक्त व्यापार मण्डल व कस्बेवासियो ने नगर मे हो रही चोरियो व बिजली व पेयजल समस्या को लेकर चार घंटे तक जाम लगा दिया। मोके पर पहुंचे उपखण्ड अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक के आश्वसान के बाद जाम हटाया गया।जाम से दोनो ओर वाहनो की लम्बी कतारे लग गई जिनमे फंसे यात्री परेशान होते रहे। सोमवार सुबह थाने के सामने स्थित दिनेश सेन की दूकान के ताले टूटने की जानकारी मिलने पर व्यापारी रिपोर्ट दर्ज करवाने थाने पहुंचे।संयुक्त व्यापार मण्डल अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश गर्ग नेतृत्व मे व्यापारियो ने थाने के सामने जमकर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाये ।
व्यापारियो ने पिछले दो माह से हो रही कस्बे मे चारियां व लूट की घटना की वजह से पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। थानाधिकारी प्रभारी ऊधमसिंह ने व्यापारियो से कहा थाने मे स्टाफ की कमी के चलते सुरक्षा व्यवस्था सही तरीके से नही हो पा रही है। देई थाने मे सीआई व एएसआई सहित कांस्टेबल के पदो के रिक्त चलने की वजह से चोरो के खिलाफ ठोस कार्यवाही नही हो पा रही है। इससे नाराज होकर व्यापारियो ने देई थाने के सामने मेन गेट पर ताला लगाने का प्रयास किया। जिसे व्यापार मण्डल अध्यक्ष ने समझाइस कर वहां से व्यापारियो को हटाया। तो व्यापारी बून्दी नैनवां स्टेट हाइवे पर जाम लगाकर बैठ गये।
व्यापारी पुलिस अधीक्षक को बुलाने की मांग कर रहे थे। थानाधिकारी ऊधम सिंह ने व्यापारियो को समझाने का प्रयास किया। लेकीन व्यापारी अपनी मांग पर अडे रहे। नैनवां पुलिसउपधीक्षक वीरेन्द्र जाखड दस बजे लगभग नैनवां पुलिस थानाधिकारी बदनसिंह के साथ मय जाप्ते के साथ जाम स्थल पर पहुंचे। जहां उन्होने व्यापारियो को समझाने का प्रयास किया। मण्डल अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश गर्ग ने कहा जब तक उच्च अधिकारी जाम स्थल पर आकर उचित कार्यवाही का आश्वासन नही देते जाम नही हटाया जायेगा।

उन्होने पुलिस उपधीक्षक से कहा पूर्व मे आप द्वारा पन्द्रह दिन का समय व्यापार मण्डल से मांगा गया था। लेकीन बीस दिन निकल जाने के बाद भी पुलिस द्वारा चोरो के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही नही की गई। इसलिए उच्च अधिकारी के आने तक जाम नही हटाया जायेगा। ११ बजे नैनवां उपखण्ड अधिकारी पीसी जैन जाम स्थल पर पहुंचे। उन्होने व्यापारियो से जाम हटाने की अपील की साथ ही व्यापारियो की सभी समस्याओ का निराकरण १५ दिन मे करने का आश्वासन दिया।
व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि मण्डल व उपखण्ड अधिकारी पीसी जैन पुलिसउपधीक्षक वीरेन्द्र जाखड नायबतहसीलदार लियाकत अली देई थाना प्रभारी ऊधम सिंह के मध्य उपतहसील देई मे चार समस्याओ पर समझौता हुआ। व्यापार मण्डल द्वारा कस्बे मे हुई चोरियो का माल बरामद करने भविष्य मे चोरियो पर अकुंश लगाने,स्मेकचियो पर लगाम कसने ,बिजली विभागव जलदाय विभाग के कनिष्ट अभियंता का मुख्यालय पर ठहराव करने व कस्बे के मुख्य मार्ग मे हो रहे फल सब्जियो ठेले वालो का अतिक्रमण हटाने की मांग प्रमुखता से रखी गई।
उपखण्ड अधिकारी पीसी जैन ने मोके पर पुलिसउपधीक्षक बून्दी से दुरभाष पर बात कर आश्वासन दिया तीन दिन मे देई थाने के रिक्त पद भर दिए जाएगे। जिससे चोरियो पर शीघ्र ही अंकुश लगाया जा सकेगा। पुलिसउपधीक्षक वीरेन्द्र जाखड को निर्देश दिए कल से अभियान चलाकर कस्बे मे स्मेकचिये की धरपकड की जायेगी। बिजली व जलदाय विभाग के कनिष्ट अभियंता को मुख्यालय पर ठहरने के लिए निर्देशित कर दिया गया । इस समझोते के बाद व्यापार मण्डल अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश गर्ग ने कहा प्रशासन द्वारा १५ दिन मे व्यापारियो की समस्याओ का समाधान नही किया गया तो व्यापारी उपखण्ड कार्यालय नैनवां पर अनिश्चितकालीन धरना देगे।
व्यापारियो द्वारा प्रात साढे सात बजे से साढे ग्याहरह बजे तक बून्दी नैनवां स्टेट हाइवे पर जाम लगा देने से कोटा जयपुर,नैनवां बून्दी,देई बांसी सवाईमाधोपुर,अलवर ,टोंक केपाटन इन्द्रगढ जाने वाली यात्री चार घंटे तक फंसे रहे। थाने के सामने स्थित मोबाइल की दूकान के ताले टूटने की जानकारी मिलते ही व्यापारियो ने बाजार बंद कर दिए । व्यापारी थाने पहुंचकर कस्बे मे हो रही चोरियो पर रोक लगाने की मे नाकाम रहने पर व्यापारियो ने थाने का घेराव किया। जमकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की ।