अगस्त के महीने में हो रही है पूल-रेन डांस पार्टीज

जयपुर। गायक मीका सिंह का एक गाना आपने जरूर सुना होगा, जिसमे वे कहते हैं की "सावन में लग गई आग... " इस गाने के बोल का मतलब लो...

जयपुर। गायक मीका सिंह का एक गाना आपने जरूर सुना होगा, जिसमे वे कहते हैं की "सावन में लग गई आग... " इस गाने के बोल का मतलब लोगों को शायद अब समझ में आने लगा है, जब सावन ही नहीं बल्कि सावन का महिना खत्म हो जाने के बाद भी मौसम में गर्मी की मार अभी तक भी जारी है और अगस्त के महीने में होने वाली बरसात की फुहारों की जगह पर लोग पूल-रेन पार्टी का आयोजन कर कृत्रिम बारिश में खुद को भिगो रहे हैं।

जी हाँ, सावन के महीने की विदाई के बाद भी गुलाबी नगर के यूथ बारिश के फुहारों में खुद को भिगोने का लुत्फ़ इन दिनों बारिश की जगह पर पद रही गर्मी के चलते नहीं ले पा रहे हैं और इस मौसम में होने वाली बारिश को मिस कर रहे हैं। तभी तो अगस्त के इस बारिश वाले महीने में भी शहर में उन पूल एवं रेन पार्टीज का आयोजन किया जा रहा है, जो कभी मई-जून के महीनों में होती है।

वीकेंड के मौके पर जयपुर में भी बनीपार्क स्थित एक होटल में पूल पार्टी में जयपुराइट्स ने जमकर लुत्फ़ उठाया और कृत्रिम बारिश में भीगकर पानी की बूंदों के साथ छई-छप-छई कर खुद को तारो-ताजा किया और गर्मी से निजात पाई। 
 
जयपुराइट्स के लिए इस पार्टी का आयोजन किया था हैट्रिक इवेन्ट्स और मार्स इवेन्टस ने, जिनका कहना है कि आमतौर पर इस तरह की पार्टी का आयोजन मई-जून के महीनों में पड़ने वाली गर्मी के चलते किया जाता है, लेकिन इन दिनों अगस्त के महीने में पद रही गर्मी के चलते इस पार्टी का आयोजन किया गया। 



सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें


इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Jaipur 2335305013866257219
item