मैनहट्टन में कैलाश खेर ने किया वतन की याद को तरो-ताजा

मुंबई। सूफी संगीत और लोकप्रिय बॉलीवुड गायक कैलाश खैर की गायकी जितनी देश में है वो उतनी ही लोकप्रिय विदेशों में है, क्योंकि उनकी आवाज में ...

मुंबई। सूफी संगीत और लोकप्रिय बॉलीवुड गायक कैलाश खैर की गायकी जितनी देश में है वो उतनी ही लोकप्रिय विदेशों में है, क्योंकि उनकी आवाज में जो कशिश हैं उसकी वजह से वे जहां भी परफॉर्म करते हैं, सुनने वालों को अपना मुरीद बना लेते हैं।

हाल ही में 15 अगस्त को  भारत-पाकिस्तान के बीच वाघा बॉर्डर पर उन्होंने परफॉर्म किया, तो वहां भी ख़ासतौर पर पाकिस्तान के अधिकारियों ने उनसे मिलने की इच्छा ज़ाहिर की। साथ में सभी ने उनके साथ फोटो भी खिंचवाए।

कैलाश खेर इस समय अपने बैंड 'कैलासा' के साथ यू एस टूर पर है जहाँ वो कई शो करेगें। अभी तक उन्होंने कनाडा, टोरंटो के नियाग्रा फॉल, मैनहट्टन में हुई इंडिया डे परेड के साथ-साथ सैन फ्रांसिस्को में भी परफॉर्म किया है। जहाँ - जहाँ भी वो उन्होंने अपनी आवाज़ में गीत गाए, वहां उपस्थित श्रोताओ को झूमने नाचने पर मजबूर कर दिया। 

यहां दी गई परफॉर्मेंस में उन्होंने अल्लाह के बन्दे, तेरी दिवानी, मैं तो तेरे प्यार  दीवाना हो गया और कई गीतों को  सुनाया और वहां बसे भारतीयों के मन में अपने वतन की याद को तरो-ताजा कर दिया।


सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें

 

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

feature 1856571969347831433
item