वीडियो : 'सावित्री' ने डाला रामु को फिर विवाद में

हैदराबाद। बॉलीवुड के जाने-माने निर्माता निर्देशक राम गोपाल के साथ अपनी फिल्मों को लेकर अक्सर किसी ना किसी तरह के विवादों का सामना करना को...

हैदराबाद। बॉलीवुड के जाने-माने निर्माता निर्देशक राम गोपाल के साथ अपनी फिल्मों को लेकर अक्सर किसी ना किसी तरह के विवादों का सामना करना कोई नई बात नहीं है। इस तरह से अक्सर विवादों में रहने वाले रामगोपाल वर्मा इस बार अपनी नई फिल्म के पोस्टर को लेकर विवादों के घिर गए हैं।

रामगोपाल वर्मा इस बार अपनी फिल्म 'सावित्री' को लेकर विवाद में फंसे हैं। साउथ के इस फिल्म 'सावित्री' के पोस्टर में एक 13 साल के लड़के को एक महिला के साथ अश्लीलता भरी नजरों से देखते हुए दिखाया है।



पोस्टर्स पर नाराजगी जताते हुए स्टेट कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स ने वर्मा के खिलाफ बाल अधिकारों के उल्लंघन का केस दर्ज किया है। साथ ही आयोग ने वर्मा को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। आयोग का कहना है कि पोस्टर में बच्चे को अश्लील व्यवहार करते हुए दिखाना बाल अधिकारों का उल्लंघन है।

इससे पहले वर्मा ने इसी फिल्म के लिए बयान दिया था कि हर नाबालिग की अपनी ‘सावित्री’ होती है। वह उसकी टीचर, पड़ोसन या फिर बहन की सहेली हो सकती है, जिसके बाद इस बयान पर भी आयोग ने नाराजगी जताई थी। उल्लेखनीय है कि अश्लील दृश्यों में बच्चों को शामिल करने पर आईपीसी की धारा 292 की उप धारा 1 और 2 के तहत मामला दर्ज किया जाता है, जिसमें पांच साल या उससे ज्यादा की सजा हो सकती है।


सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें

 

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

feature 4050981844621317613
item