झांसा देकर जेवरात ले जाने वाले 2 जालसाज गिरफ्तार
https://khabarrn1.blogspot.com/2015/09/two-arrested-for-fraud.html
अजमेर। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस थाना क्रिश्चयगंज ने दो जसाज युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार ये दोनों युवक महाराणा प्रताप नगर मे चन्द्रभूषण शर्मा के घर पहुंचे व अपने आपको प्रिल कम्पनी की ओर से बर्तन साफ करने वाला बताकर झांसे मे लेकर बर्तन साफ करके दिखायेे व चांदी की पायल साफ करके दिखाई।
इसके बाद चन्द्रभूषण शर्मा की पुत्र-वधु रूचि शर्मा के गले मे पहनी चैन, पेण्डल, अगुंठी को साफ करने का झांसा देकर उतरवाकर टीपन बाॅक्स मे रखा व हल्दी पानी मंगाकर टीपन बाॅक्स मे डालकर 10 मिनट तक गर्म करने के लिऐ कहते हुए वापस आने की कहकर झांसे से जेवरात व पर्स लेकर चले गये।
क्रिश्चयगंज थाना ने थानाधिकारी पूर्णाराम के नेतृत्व मे एक टीम उदयलाल सउनि, गोपालसिंह रतनसिंह का गठन कर तत्परता से तलाश माल मुल्जिमान शुरू की। इस दौरान वारदात करने वाले न्यू अम्बाबाड़ी काॅलोनी थाना अलवरगेट मे देखे गये।
इस पर संदिग्ध शख्स अमन कुमार पुत्र सुरेश शाह जाति ठठेरा उम्र 21 साल निवासी पंचगच्छिया थाना गोपालपुर जिला भागलपुर बिहार हाल न्यू अम्बाबाड़ी धोबीघाट के पीछे थाना अलवरगेट अजमेर व राजू उर्फ मनिष पुत्र टून्नूशाह जाति ठठेरा उम्र 25 साल निवासी तुलसीपुर थाना जमुनिया जिला भागलपुर बिहार की तलाश कर गहनता से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान उन्होंने वारदात करना कबूल किया। वारदात का खुलासा कर मुल्जिमान को गिरफ्तार कर माल बरामद किया गया।
इसके बाद चन्द्रभूषण शर्मा की पुत्र-वधु रूचि शर्मा के गले मे पहनी चैन, पेण्डल, अगुंठी को साफ करने का झांसा देकर उतरवाकर टीपन बाॅक्स मे रखा व हल्दी पानी मंगाकर टीपन बाॅक्स मे डालकर 10 मिनट तक गर्म करने के लिऐ कहते हुए वापस आने की कहकर झांसे से जेवरात व पर्स लेकर चले गये।
क्रिश्चयगंज थाना ने थानाधिकारी पूर्णाराम के नेतृत्व मे एक टीम उदयलाल सउनि, गोपालसिंह रतनसिंह का गठन कर तत्परता से तलाश माल मुल्जिमान शुरू की। इस दौरान वारदात करने वाले न्यू अम्बाबाड़ी काॅलोनी थाना अलवरगेट मे देखे गये।
इस पर संदिग्ध शख्स अमन कुमार पुत्र सुरेश शाह जाति ठठेरा उम्र 21 साल निवासी पंचगच्छिया थाना गोपालपुर जिला भागलपुर बिहार हाल न्यू अम्बाबाड़ी धोबीघाट के पीछे थाना अलवरगेट अजमेर व राजू उर्फ मनिष पुत्र टून्नूशाह जाति ठठेरा उम्र 25 साल निवासी तुलसीपुर थाना जमुनिया जिला भागलपुर बिहार की तलाश कर गहनता से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान उन्होंने वारदात करना कबूल किया। वारदात का खुलासा कर मुल्जिमान को गिरफ्तार कर माल बरामद किया गया।