महासम्पर्क अभियान से जुडेगा अजमेर संभाग : अरूण सिंह
राजस्थान के 80 लाख सदस्यों को भाजपा की विचारधारा की जानकारी देने के लिए व सतत् जोड़ने के लिए यह महासम्पर्क अभियान चलाया गया है । कार्यकर्ता का ही करिश्मा है कि नरेन्द्र मोदी पूरे विश्व में लोकप्रिय नेता के रूप में जाने जाने लगे तथा विश्व में भारतीय साख का ग्राफ उंचा हुआ है । 12 रू में बीमा , पेंशन योजना, अंतोदय योजना, जन-धन योजना, बेटी पढाओं बेटी बचाओं, सफाई अभियान जैसी योजनाओं से भाजपा का कार्यकर्ता बहुत प्रफुलित महसूस करता है ।
जहां स्वामी विवेकानन्द ने कहा था कि 21वीं शताब्दी में देश विश्व गुरू बनेगा, उसका प्रथम चरण आज योग दिवस 21 जून को पूरी दुनिया ने मना कर उसकी पहली कडी अब प्रारम्भ हो गई है । उन्होने कहा कि दुश्मन भी हमारी ओर अॅाख उठाकर देख नहीं सकता उसका प्रत्यक्ष उदाहरण देश की सेना ने दिखा दिया है।
उन्होने कहा कि कांग्रेस मुक्त भारत बनता जा रहा है और कांग्रेस के पास कोई मुद्दे नहीं बचे हैं। इसलिए वह मनगडंत बाते जनता के सामने लाकर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। परन्तु आज की जनता बहुत समझदार है। जनता को सिर्फ विकास चाहिए तथा देश कब सिरमोर बने इस ओर सबका ध्यान है। हम सभी कार्यकर्ता अब भारतीय जनता पार्टी के महासम्पर्क अभियान में लगकर अपने लक्ष्यों को पूरा करें ।
इस अवसर पर कुलदीप धनखड प्रदेश महामंत्री भाजपा ने महासम्पर्क अभियान में हमें कैसे कार्य करना है उसकी जानकारी दी तथा लक्ष्यों को पूरा करने के लिए कार्यशैली की जानकारी दी।