शिक्षा राज्य मंत्री देवनानी शुक्रवार को निकालेंगे आॅनलाईन लाॅटरी

Vasudev Devnani, Shiksha Sankul Jaipur, Rajasthan news in hindi, शिक्षा राज्यमंत्री, प्रो. वासुदेव देवनानी, आॅनलाईन लाॅटरी
जयपुर। शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत शिक्षा राज्यमंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी शुक्रवार को गैर-सरकारी विद्यालयों में नि:शुल्क सीटों पर प्रवेश के लिए शाम 5 बजे शिक्षा संकुल स्थित ब्लाॅक-5, चतुर्थ तल स्थित सभागार में आॅनलाईन लाॅटरी निकालेंगे।

आॅन लाईन लाॅटरी में अप्रैल व मई से सत्रारंभ करने वाले ऐसे गैर सरकारी विद्यालय शामिल होंगे जो पूर्व में 27 मार्च व 5 मई को निकाली गई लाॅटरी में शामिल नहीं हुए थे। निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 12(1)(ग) के अंतर्गत गैर सरकारी विद्यालयों में सत्र 2015-16 में नि:शुल्क सीटों पर प्रवेश के लिए वरीयता निर्धारण के लिए यह आॅनलाइन लाॅटरी निकाली जाएगी।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 5769379180420626703
item