विकलांग रामलाल को 15 वर्ष बाद मिला न्याय

अजमेर। राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार अभियान के तहत अरांई के गोठियाना में ­ विकलांग रामलाल जाट को 15 वर्ष बाद न्याय मिला। प्रशासन ने राजस्व रिकाॅर्ड में उसके नाम का सही अंकन किया।

जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने बताया कि अभियान के तहत पिछले दिनों गोठियाना में आयोजित शिविर में विकलांग रामलाल पुत्र मिश्रीलाल ने आवेदन किया कि राजस्व रिकाॅर्ड में उसके नाम का सही अंकन किया जाए। रिकाॅर्ड में उसका नाम राजलाल पुत्र मिश्रीलाल जाट अंकित हो गया है, जो कि गलत एवं अशुद्ध अंकन है।

उपखण्ड अधिकारी किशनगढ़ अशोक कुमार ने तुरन्त अधिकारियों से रिपोर्ट तलब कर रामलाल का दावा सही पाया। शिविर में ही उसके नाम का सही अंकन किया गया। रामलाल पिछले 15 वर्ष से यह कार्य करवाने के लिए प्रयास कर रहा था।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 5652944399840648600
item