40 साल बाद 'न्याय आपके द्वार' में मिटे 3 सगे भाईयों के गिले-शिकवे
https://khabarrn1.blogspot.com/2015/07/grievance-away-after-40-year-between-3-brother.html
सिरोही। जिले में संचालित 'न्याय आपके द्वार' अभियान के अन्तर्गत आज पिंडवाड़ा उपखंड की ग्राम पंचायत ईसरा में आयोजित राजस्व लोक अदालत ने 40 वर्ष बाद 3 सगे भाईयों के मध्य अनबनी को दूर कर आपसी सहमति से अपने पूर्वजों की जमीन का बंटवारा न्याय संगत स्वीकार कर लिया और गले मिलकर अपने घर खुशी-खुशी लौटे।
पिंडवाड़ा के उपखंड एवं राजस्व लोक अदालत के पीठासीन अधिकारी जितेन्द्र पांडे के प्रयास रंग लाए। विगत 40 वर्ष से ईसरा निवासी स्वर्गीय भगता रेबारी के पुत्र वणिया,गोमा और खेतिया रेबारी 3 सगे भाईयों के मध्य भूमि विभाजन को लेकर अनबनी चल रही थी।
आज राजस्व लोक अदालत में तीनोंं भाई आपसी सहमति से उपस्थित हुए और उनकी कुल कृषि भूमि 1.12 बीघा को बराबर से कृषि जोत के रूप मेें राजस्व रेकॉर्ड में दर्ज कर भूमि विभाजन दस्तावेजों की प्रति देकर मामले का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
सरकार ने गरीबों के लिये अच्छा काम किया है। सबसे छोटे भाई खेतिया रेबारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने 'न्याय आपके द्वार' अभियान चला कर गरीबों के लिये अच्छा काम किया है। इससे उनके काम मौके पर ही हो रहे है।
पिंडवाड़ा के उपखंड एवं राजस्व लोक अदालत के पीठासीन अधिकारी जितेन्द्र पांडे के प्रयास रंग लाए। विगत 40 वर्ष से ईसरा निवासी स्वर्गीय भगता रेबारी के पुत्र वणिया,गोमा और खेतिया रेबारी 3 सगे भाईयों के मध्य भूमि विभाजन को लेकर अनबनी चल रही थी।
आज राजस्व लोक अदालत में तीनोंं भाई आपसी सहमति से उपस्थित हुए और उनकी कुल कृषि भूमि 1.12 बीघा को बराबर से कृषि जोत के रूप मेें राजस्व रेकॉर्ड में दर्ज कर भूमि विभाजन दस्तावेजों की प्रति देकर मामले का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
सरकार ने गरीबों के लिये अच्छा काम किया है। सबसे छोटे भाई खेतिया रेबारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने 'न्याय आपके द्वार' अभियान चला कर गरीबों के लिये अच्छा काम किया है। इससे उनके काम मौके पर ही हो रहे है।