अधिकारों की लड़ाई में श्रमिकों ने सरकार एवं कम्पनी को जमकर कोसा

Honda Moters India, Honda motercycle scooter, Workers Union, Tapukara, Bhiwari, Alwar, भिवाड़ी, टपूकड़ा, होंडा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इण्डिया लिमिटेड
अलवर। भिवाड़ी के नजदीक टपूकड़ा स्थित होंडा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इण्डिया लिमिटेड के प्लांट में पिछले काफी दिनों से कम्पनी मैनेजमेंट एवं मजदूरों के बीच चल रही कशमकश के बीच अलवर पहुंचे मजदूरों ने कंपनी मैनेजमेंट के साथ ही सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों को लेकर जमकर निशाना साधा।

एटक के राष्ट्रीय सचिव विद्या सागर, जिलाध्यक्ष भोलाराम शर्मा, प्रदेश महासचिव डीके छंगानी, होंडा कामगार यूनियन टपूकड़ा के अध्यक्ष नरेश मेहता, जिला सचिव जगदीश शर्मा, हरिओम चुघ सहित कई लोगों ने सभा को संबोधित किया।

कंपनी द्वारा हटाए गए श्रमिकों को बिना शर्त वापस लेने, श्रमिकों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने यूनियन का गठन करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एटक) की ओर से गुरुवार सुबह कंपनी बाग में सभा में वक्ताओं ने केंद्र सरकार की श्रम विरोधी नीतियों की सरकार की जमकर आलोचना की।

सभा में वक्ताओं ने कहा कि देश कठिन परिस्थिति से गुजर रहा है। गरीब और मध्यम वर्ग के बुरे दिन और पूंजीपतियों के अच्छे दिन आए हैं। दिन प्रतिदिन महंगाई, बेरोजगारी भ्रष्टाचार बढ़ रहा है। वक्ताओं ने कहा कि मांग नहीं माने जाने पर आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया।

वक्ताओं ने 6 अप्रैल को जयपुर में होंडा कंपनी के पदाधिकारियों के साथ बैठक सकारात्मक होने की संभावना जताई है। इस अवसर पर एटक के बैनर तले होंडा कामगार यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर जिला कलक्टर के नाम का ज्ञापन एडीएम को सौंपा।


होंडा कामगार यूनियन टपूकड़ा के अध्यक्ष नरेश मेहता ने Rajasthan News1 से बातचीत में बताया कि, "हमारे साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए बोलने तक भी नहीं दिया जा रहा है। पहले हमसे जबरदस्ती काम करवाया गया और मना करने पर हमारे साथ न सिर्फ जोर-जबरदस्ती बल्कि मारपीट तक भी की गई।"

उन्होंने कहा कि, "मैनेजमेंट ने साजिशपूर्वक हमारे ऊपर तरह-तरह के केस कर गिरफ्तार करवा दिया और अब जब हम इसका विरोध कर रहे हैं, तो हमें उसके लिए भी प्रशासन  परमिशन नहीं मिल रही है। ऐसे में हम बिना परमिशन रैली निकलकर गिरफ्तारियां देने के लिए मजबूर हो रहे हैं।"

मेहता ने अपनी आगे की रणनीति के बारे में बात करते हुए कहा कि, "6 अप्रैल को जयपुर में मैनेजमेंट के साथ होने वाली बातचीत में अगर कोई सार्थक नतीजा नहीं निकलता है, तो हमें मजबूरन फैक्ट्री गेट पर प्रदर्शन करने और गिरफ्तारियां देने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। साथ ही हम प्रदेशभर में अलग-अलग जगहों पर रैलियां निकालकर ज्ञापन देकर विरोध-प्रदर्शन करेंगे।"

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 5477888710755018413
item