उर्स में मासूम अबू करेगा कव्वालियां पेश

अजमेर। ख्वाजा गरीब नवाज के दर पर वैसे तो बड़े-बड़े कव्वाल अपनी कव्वालियां पेश करते हैं और उर्स के मौके पर देश के ख्यातनाम कव्वाल ख्वाजा की ...

अजमेर। ख्वाजा गरीब नवाज के दर पर वैसे तो बड़े-बड़े कव्वाल अपनी कव्वालियां पेश करते हैं और उर्स के मौके पर देश के ख्यातनाम कव्वाल ख्वाजा की शान में कव्वालियां पेश कर समां बांधते हैं, लेकिन ख्वाजा गरीब नवाज के आगामी 804वें उर्स में मासूम कव्वाल अबू जाहिर कव्वाली पेश करेगा। 

दरगाह खादिम कुतुबुद्दीन सकी ने बताया कि अबू जाहिर की उम्र छह साल की है, जो मशहूर कव्वालों की तरह कव्वालियों पेश कर रहा है। मासूम अबू देश में कई जगह कव्वालियां कर चुका है। शकी ने बताया कि ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स में बॉलीबुड की चादर पेश करने के दौरान मासूम अबू कव्वाली पेश करेगा। इसके गद्दी पर होने वाले कार्यक्रम भी ख्वाजा की शान में अपनी कव्वालियों की प्रस्तुति देगा। 
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 5301406119173564110
item