अजमेर दरगाह में बम की अफवाह से शहर में दहशत

Ajmer Dargah, Bomb in Ajmer Dargah, Ajmer SP Vikas Kumar, Khwaja Gareen nawaj Dargah Ajmer, Ajmer Sharif, ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह, अजमेर दरगाह में बम की अफवाह
जयपुर। अजमेर पुलिस कंट्रोल रूम पर आज सुबह सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में बम होने की सूचना के फोन कॅाल ने पुलिस की नींद उडा दी। आनन-फानन में पुलिस और सुरक्षा एजेन्सियां मौके पर पहुुंची तथा दरगाह परिसर को खाली करवाकर सघन तलाशी अभियान चलाया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद जब कुछ नहीं मिला तो पुलिस ने राहत की सांस ली।

इस दौरान पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। बम की सूचना मिलने के बाद अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी मौके पर पहुंची और दरगाह परिसर में मौजूद सभी लोगों को बाहर निकाला और दरगाह सहित आस-पास का क्षेत्र खाली करवाया। आधुनिक यन्त्रों, मेटल डिटेक्टर, डॉग स्क्वायड़ सहित अन्य यंत्रों से दरगाह के परिसर में  हर तरफ चप्पे -चप्पे की तलाशी ली गई।

सूत्रों के अनुसार सुबह करीब सात बजे पुलिस कन्ट्रोल रूम पर किसी ने सूचना दी कि दरगाह परिसर में एक लावरिस बैग पड़ा है और उसमें बम हो सकता है। बम की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी व अन्य सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंची और दरगाह को चारों तरफ से घेर लिया। वहीं दरगाह में मौजूद सभी लोगों को बाहर निकाला और पूरी मुस्तैदी के साथ परिसर को खाली करवाया।

जानकारी के अनुसार उर्स के बाद जो चांद की छह तारीख आती है वह विशेष छठी होती है यह अजमेर वाजा साहब का दिन है। इस दिन समुदाय के लोग दूर-दूर से काफी संख्या में अजमेर आते हैं और सुबह सात बजे से दस बजे तक दरगाह में विशेष दुआ पढ़ी जाती है। हालांकि तलाशी के बाद दरगाह परिसर में सब कुछ सामान्य हो गया।

पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियों के दो घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद पुलिस को कुछ नहीं मिला। इसके चलते पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली। पुलिस प्रशासन के अनुसार दरगाह में बम होने की सूचना अफवाह थी। अतिरिक्त जिला एवं सिटी मजिस्ट्रेट हरफूल सिंह यादव ने बताया कि सूचना देने वाले व्यक्ति की शिनाख्त का काम शुरू कर दिया गया है।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 5741660183125390879
item