24, 25 व 27 सितम्बर को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

अजमेर। जिला मजिस्ट्रेट एवं कलक्टर डाॅ. आरूषि मलिक ने 24 सितम्बर को आयोजित जलझूलनी एकादशी पर, 'रेवाडी' एवं अनन्त चतुदर्शी जो 27 सितम्बर को आयोजित होने के दौरान अजमेर शहर में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला रसद अधिकारी सुरेश कुमार सिंधी को वृत क्षेत्र उत्तर, तहसीलदार इन्दरचन्द गुप्ता को वृत क्षेत्र दक्षिण तथा तहसीलदार राम कुमार टाडा को वृत क्षेत्रा दरगाह में कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।

25 सितम्बर को आयोजित ईदुल जुहा के अवसर पर अतिरिक्त कलक्टर द्वितीय जगदीश चन्द्र हेडा व तहसीलदार भीम सिंह लखावत को दरगाह के आन्तरिक क्षेत्रा व दरगाह पुलिस थाना क्षेत्रा, उपखण्ड मजिस्ट्रेट हीरालाल मीणा को ईदगाह सब्जी मण्डी क्षेत्र, तहसीलदार इन्दरचन्द गुप्ता को पुलिस थाना क्लाक टावर क्षेत्र, सहायक भू-प्रबंध अधिकारी हरेन्द्र सिंह चौहान को क्लाक टावर मस्जिद स्टेशन रोड तथा तहसीलदार प्रदीप चोमाल को कलैक्ट्रेट मस्जिद पर कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।

जिला मजिस्ट्रेट ने अजमेर शहर की सम्पूर्ण कानून व्यवस्था के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर, सम्पूर्ण जिले के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन प्रभारी होंगे। संबंधित उप जिला मजिस्ट्रेट व तहसीलदार अपने-अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था के लिए प्रभारी होंगे, जो अपने क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों से समन्वय करके कार्य करेंगे।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 4004989913691754208
item