जवाहर रंगमंच पर मंगलवार को लोकोत्सव कार्यक्रम

अजमेर। जवाहर कला केन्द्र जयपुर की ओर से कल 22 सितम्बर को सांयकाल जवाहर रंगमंच अजमेर में लोकोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

जवाहर कला केन्द्र के महानिदेशक उमराव सलोदिया द्वारा कल सांयकाल 7 से 9 बजे तक आयोजित संगीत एवं नृत्य के इस लोकोत्सव कार्यक्रम में राजस्थान के विभिन्न ख्याति प्राप्त लोक कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।

सालोदिया के अनुसार जवाहर कला केन्द्र द्वारा प्रदेश के सभी संभाग स्तर पर आयोजित लोकोत्सव कार्यक्रम की श्रंखला में अजमेर में यह कार्यक्रम कल 22 सितम्बर को आयोजित हो रहा है जिसमें लगभग 110 लोक कलाकार भाग लेकर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 2394323544958947199
item