परिवेदना निस्तारण का काम अब बंद

जयपुर। शिक्षा राज्यमंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने शिक्षकों का आह्वान किया कि वे अपने पदस्थापित विद्यालय में विद्यार्थियों को पढ़ाने में जुट जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि विभाग द्वारा शिक्षकों की स्थानान्तरण संबंधित परिवेदनाओं के निस्तारण का कार्य अब बंद कर दिया गया है।

शिक्षक विद्यालयों में विद्यार्थियों के शिक्षण पर ध्यान केन्द्रित कर शिक्षा में राजस्थान को अग्रणी करने में सहयोग करें। प्रो. देवनानी ने बताया कि राज्य के सभी जिलों के अंतर्गत प्राप्त शिक्षकों की परिवेदनाओं के निस्तारण का यथा संभव प्रयास किया गया है।

उन्होंने बताया कि परिवेदना निस्तारण एवं स्थानान्तरण दोनों ही कार्य अब पूरी तरह से बंद हैं। शिक्षक व प्रधानाचार्य जहाॅं पर लगाये गये है, उन्हें वहीं पर कार्यभार ग्रहण करना होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि परिवेदनाओं के निस्तारण का कार्य अब अगले वर्ष मई-जून में किया जायेगा।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Jaipur 7989335206042912749
item