स्कूलों में लगाये जायेंगे 10 हजार सेवानिवृत व्याख्याता

Vasudev Devnani, Education minister Vasudev Devnani, शिक्षा राज्यमंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी, राजस्थान लोक सेवा आयोग, RPSC, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे
जयपुर। राज्य के विद्यालयों में राजस्थान लोक सेवा आयोग से स्कूल व्याख्याताओं की भर्ती होने तक 10 हजार सेवानिवृत शिक्षकों को संविदा पर लगाया जाएगा। शिक्षा राज्यमंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने बताया कि राज्य सरकार ने 5 हजार स्कूलों को क्रमोंन्नत कर वहां शिक्षकों के पद सृजित किए है। इन सृजित पदों पर आरपीएससी से भर्ती प्रक्रिया पूर्ण होने तक वहां सेवानिवृत शिक्षकों को लगाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग को शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल व्याख्याताओं के 13 हजार पदों की भर्ती की अभ्यर्थना भेजने की कार्यवाही भी की जा रही है।

प्रो. देवनानी ने बताया कि विद्यालयों के रिक्त पड़े पदों के कारण वहां पर शैक्षणिक व्यवस्था बनाए रखने और बच्चों की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने स्कूलों में खाली पदों पर दस हजार सेवानिवृत स्कूल व्याख्याताओं को संविदा पर रखने की अनुमति दी है।

उन्होंने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग से चयनित होकर विद्यालयों में स्कूल व्याख्याता लगाये जाने तक सेवा निवृत व्याख्याता विद्यालयों की आवश्यकता के अनुसार वहाॅं पर शिक्षण व्यवस्था सुनिश्चित करेगें। विद्यालय प्राचार्य अपने स्कूल में संविदा पर स्कूल व्याख्याता रख सकेंगे। उन्हें संविदा पर व्याख्याता लगाये जाने से पहले संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी की अनुमति लेनी होगी।

शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा है कि स्टाफिंग पैर्टन के अन्तर्गत विद्यालय छात्र अनुपात के हिसाब से शिक्षण व्यवस्था में किसी तरह की बाधा नहीं हो, इसे दृष्टिगत रखते हुए राज्य के वित्त विभाग से संविदा पर सेवानिवृत शिक्षक लगाये जाने की अनुमति दी गई है।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 2926425347428963093
item