प्राइवेट लैबों में उचित दरों पर होगी डेंगू की जांच

Rajendra rathore, Neeraj K pawan, Health Minister Rajendra rathore, Dengu, डेंगू, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़, डेंगू की जांच, dengue
जयपुर। प्रदेश में डेंगू के रोगियों की संख्या में लगातार हो रहे इजाफे को देखते हुए राज्य सरकार ने विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए है एवं साथ ही डेंगू की रोकथाम के लिए प्राइवेट प्राइवेट लैबों में उचित दरों डेंगू की जांच किए जाने के निर्देश जारी किए हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने प्रदेश के समस्त जिला कलक्टरों एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को मौसमी बीमारियों की रोकथाम व उपचार पर विशेष गंभीरता बरतते हुए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।

शासन सचिवालय के वीडियो काॅन्फ्रेंस कक्ष में आयोजित वीडियो काॅन्फ्रेंस के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने 25 सितम्बर को आयोजित किये जाने वाले विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं से एकत्रित रक्त को समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

चिकित्सा मंत्री ने सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को अपने-अपने जिलों में कोटा की तर्ज पर निजी लैब से वैक्टर जनित बीमारियों की जांच की उचित दरें निर्धारित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने राजकीय चिकित्सा संस्थानों में जांच की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के साथ ही जांच रिपोर्ट यथाशीघ्र उपलब्ध कराकर पाॅजिटिव पाये गये रोगियों का तत्काल उपचार प्रारम्भ करने के निर्देश दिये। उन्होंने एलिजा टेस्ट मशीन की जरूरत पड़ने पर तत्काल खरीदने की कार्यवाही के निर्देश दिये।

फोगिंग व एन्टीलार्वा कार्यवाही करें पूर्ण

राठौड़ ने निर्धारित मापदण्डों के अनुसार मलेरिया, डेंगू के संभावित क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए फोगिंग की कार्यवाही पूर्ण करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि डेंगू पाॅजिटिव पाये जाने पर रोगी के आसपास के 50 घरों में पाइरेथ्रिम स्प्रे करवाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने खराब पड़ी फोगिंग मशीनों का तत्काल ठीक करवाने के निर्देश दिये।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 7700409540771410983
item