उत्तराखंड में नए स्टिंग आॅपरेशन से आया सियासी तूफान, हरीश रावत को सीबीआई का समन, सोमवार को होगी पूछताछ

Uttarakhand, Floor test, Sting Operation, Samachar Plus Sting, Harish Rawat, harak Singh Rawat, Madan Singh Bisht, उत्तराखंड, स्टिंग आॅपरेशन, फ्लोर टेस्ट, शक्ति परीक्षण, सीबीआई, हरीश रावत, मदन सिंह बिष्ट, हरक सिंह रावत, समाचार प्लस, उमेश कुमार
नई दिल्ली। उत्तराखंड में लम्बे समय से चले आ रहे सियासी संकट के बाद विधानसभा में 10 मई को होने वाले शक्ति परीक्षण से दो दिन पहले ही आज एक नया स्टिंग आॅपरेशन सामने आया है। इस स्टिंग में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की ओर से समर्थन की एवज में कांग्रेस विधायकों को कथित रूप से 25-25 लाख रुपए दिए जाने की आत सामने आ रही है।

वहीं दूसरी ओर, सीबीआई ने बागी विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में हरीश रावत को समन भेजा है। इस मामले में सीबीआई हरीश रावत से सोमवार को पूछताछ करेगी।

उत्तराखंड के एक न्यूज चैनल द्वारा किए गए इस स्टिंग में कांग्रेस के बागी विधायक हरक सिंह रावत और कांग्रेस के विधायक मदन सिंह बिष्ट बातचीत कर रहे हैं। इस बातचीत में मदन सिंह बिष्ट ये दावा कर रहे हैं कि 12 विधायकों को 25-25 लाख रुपये दिए गए हैं।

स्टिंग जारी करने वाले न्यूज चैनल का दावा है कि ये स्टिंग पिछले 10 दिनों में किया गया है और ये दिल्ली में हरक सिंह रावत के घर पर किया गया है। स्टिंग सामने लाने वाले समाचार प्लस के एडिटर-इन-चीफ उमेश कुमार का कहना है कि वह बिना डरे अपना काम करते रहेंगे।

हरक सिंह रावत की भूमिका के बारे में उमेश कुमार ने कहा कि, नहीं, हरक सिंह को इस बारे में कुछ नहीं पता था। बहरहाल, विधायकों की खरीद-फरोख्त अभी-भी चल रही है, ये सब इससे साबित होता है।

वहीं दूसरी ओर, पार्टी विधायक मदन बिष्ट ने बागी पार्टी विधायक हरक सिंह रावत और कुछ अन्य के खिलाफ उन्हें धमकाने संबंधी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। बिष्ट ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि हरक सिंह रावत तथा कुछ अन्य लोगों ने उन्हें 10 मई को प्रदेश विधानसभा में होने वाले शक्ति परीक्षण के दौरान रावत के पक्ष में मतदान नहीं करने की धमकी दी है।

First Published on Sunday, May 8, 2016 at 7:43 PM


इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

India 4906574078131219708
item