अगस्ता मामले में सुब्रमण्यम स्वामी ने पत्रकार पर लगाया पांच करोड़ रुपए लेने का आरोप
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/05/journalist-took-rs-five-crore-case-in-agustawestland-case-54147.html
नई दिल्ली। 3600 करोड़ रुपए के अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपर हेलिकॉप्टर के सौदे मामले में पॉलिटिशयन, ब्यूरोक्रेट्स, नेवी अफसर के अलावा अब जर्नलिस्टस के भी नाम सामने आए हैं। अगस्ता वेस्टलैंड मामले में भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने आज एक नया खुलासा किया है।
स्वामी ने कहा है कि इस मामले में पैसे लेने वाले पहले पत्रकार से पूछताछ होगी। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं इस मामले में एक और पत्रकार पर ईडी की नजर है, उस पत्रकार ने राफेल से पांच करोड़ रुपए लिये थे।
राज्यसभा सांसद ने ट्वीट कर बड़ा खुलासा किया है और कहा कि अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में पैसा लेने वाले पहले पत्रकार से पूछताछ होने वाली है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में एक और पत्रकार पर ईडी की नजर है, जिसे राफेल से पांच करोड़ रुपये मिले हैं।
हालांकि सरकार के दावे पर कांग्रेस का कहना है कि पार्टी सोमवार को दस्तावेज देखकर अपना रुख बताएगी। गौरतलब है कि इस मामले में रिश्वतखोरी के आरोपों पर संसद से सड़क तक बवाल मचा है।
सूत्रों के मुताबिक, दो दिन पहले ही केंद्र सरकार ने अगस्ता के बाद राफेल प्लेन डील के जांच के ऑर्डर दिए हैं। इसके अलावा पिलाटस एयरक्रॉफ्ट डील की जांच के ऑर्डर भी देने की खबर है।
स्वामी ने कहा है कि इस मामले में पैसे लेने वाले पहले पत्रकार से पूछताछ होगी। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं इस मामले में एक और पत्रकार पर ईडी की नजर है, उस पत्रकार ने राफेल से पांच करोड़ रुपए लिये थे।
राज्यसभा सांसद ने ट्वीट कर बड़ा खुलासा किया है और कहा कि अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में पैसा लेने वाले पहले पत्रकार से पूछताछ होने वाली है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में एक और पत्रकार पर ईडी की नजर है, जिसे राफेल से पांच करोड़ रुपये मिले हैं।
वहीं दूसरी ओर, इस मामले में स्वामी पर विपक्ष के सवालों के बाद सरकार ने दावा किया है कि स्वामी ने अगस्ता मामले में राज्यसभा में दिये अपने भाषण से संबंधित आठ दस्तावेज सत्यापित कर दिये हैं। सरकार ने शुक्रवार को बताया कि उन्हें राज्यसभा कार्यालय में जमा भी करवा दिया गया है।The first paid news journalist in AW scam to be interrogated. On trail, ED is looking at another journo who also got Rs.5 crores from Rafael— Subramanian Swamy (@Swamy39) May 7, 2016
हालांकि सरकार के दावे पर कांग्रेस का कहना है कि पार्टी सोमवार को दस्तावेज देखकर अपना रुख बताएगी। गौरतलब है कि इस मामले में रिश्वतखोरी के आरोपों पर संसद से सड़क तक बवाल मचा है।
सूत्रों के मुताबिक, दो दिन पहले ही केंद्र सरकार ने अगस्ता के बाद राफेल प्लेन डील के जांच के ऑर्डर दिए हैं। इसके अलावा पिलाटस एयरक्रॉफ्ट डील की जांच के ऑर्डर भी देने की खबर है।