अगस्ता मामले में सुब्रमण्यम स्वामी ने पत्रकार पर लगाया पांच करोड़ रुपए लेने ​का आरोप

Subramanian Swamy, BJP Leader, AgustaWestland, Rajya Sabha, Journalist, Enforcement Directorate, अगस्ता वेस्टलैंड, सुब्रमण्यम स्वामी
नई दिल्ली। 3600 करोड़ रुपए के अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपर हेलिकॉप्टर के सौदे मामले में पॉलिटिशयन, ब्यूरोक्रेट्स, नेवी अफसर के अलावा अब जर्नलिस्टस के भी नाम सामने आए हैं। अगस्ता वेस्टलैंड मामले में भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने आज एक नया खुलासा किया है।

स्वामी ने कहा है कि इस मामले में पैसे लेने वाले पहले पत्रकार से पूछताछ होगी। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं इस मामले में एक और पत्रकार पर ईडी की नजर है, उस पत्रकार ने राफेल से पांच करोड़ रुपए लिये थे।

राज्यसभा सांसद ने ट्वीट कर बड़ा खुलासा किया है और कहा कि अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में पैसा लेने वाले पहले पत्रकार से पूछताछ होने वाली है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में एक और पत्रकार पर ईडी की नजर है, जिसे राफेल से पांच करोड़ रुपये मिले हैं।

वहीं दूसरी ओर, इस मामले में स्वामी पर विपक्ष के सवालों के बाद सरकार ने दावा किया है कि स्वामी ने अगस्ता मामले में राज्यसभा में दिये अपने भाषण से संबंधित आठ दस्तावेज सत्यापित कर दिये हैं। सरकार ने शुक्रवार को बताया कि उन्हें राज्यसभा कार्यालय में जमा भी करवा दिया गया है।

हालांकि सरकार के दावे पर कांग्रेस का कहना है कि पार्टी सोमवार को दस्तावेज देखकर अपना रुख बताएगी। गौरतलब है कि इस मामले में रिश्वतखोरी के आरोपों पर संसद से सड़क तक बवाल मचा है।

सूत्रों के मुताबिक, दो दिन पहले ही केंद्र सरकार ने अगस्ता के बाद राफेल प्लेन डील के जांच के ऑर्डर दिए हैं। इसके अलावा पिलाटस एयरक्रॉफ्ट डील की जांच के ऑर्डर भी देने की खबर है।

First Published on Saturday, May 7, 2016 at 9:43 PM

 

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Media World 7943172355503438052
item