अपनी विभिन्न योजनाओं पर मोदी सरकार ने दो साल में खर्च किए 600 करोड़ रुपए

Narendra Modi, PM Modi, Clean India Campaign, Modi Government, Make in India, Skill India, DAVP, Information and broadcasting, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मोदी सरकार, स्वच्छ भारत अभियान
नई दिल्ली। साल 2014 के मई माह में प्रधानमंत्री पद की बागडौर संभालने के बाद से लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने अपनी विभिन्न योजनाओं के प्रचार के लिए अब तक यानि दो साल के कार्यकाल के दौरान 600 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। इन योजनाओं में स्वच्छ भारत, स्किल इंडिया और मुद्रा जैसी योजनाएं शामिल हैं।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information and Broadcasting) के तहत विज्ञापन एवं दृश्य प्रचार निदेशालय (DAVP) ने वर्ष 2014-2015 के दौरान 256 करोड़ खर्च किए हैं। वहीं वर्ष 2015-16 के दौरान इन योजनाओं पर 250 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं।

खास बात है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली मोदी सरकार ने सबसे ज्यादा खर्च स्वच्छ भारत अभियान पर किया है, जिसकी कुल राशि 505 करोड़ रुपए है। इसके साथ ही सरकार ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना पर अब तक 62.4 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। कुल मिलाकर दो साल के कार्यकाल के दौरान पूरा खर्च 607 रुपए बताया जा रहा है।

वहीं इन योजनाओं के साथ ही विज्ञापन एवं दृश्य प्रचार निदेशालय (DAVP) ने मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया, पीएम फसल बीमा योजना, मुद्रा और इंद्रधनुष जैसी अन्य कई सरकारी योजनाओं पर खर्च किया है।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

India 3492191399845651696
item