तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में जयललिता से तीन गुना ज्यादा है इस उम्मीदवार की संपति

Jayalalitha, Tamil Nadu, AIADMK, Karunanidhi, Congress, H Vasanthkumar, Jayalalithaa Property
चैन्नई। तमिलनाडू में जहां मुख्यमंत्री और अन्नाद्रमुक सुप्रीमो जयललिता को सबसे धनी प्रत्याशी माना जाता है, वहीं चुनावी मैदान में एक प्रत्याशी ऐसा भी हैं, जो जयललिता से भी ज्यादा अमीर है। चुनाव आयोग में दायर हलफनामे में जहां जयललिता ने अपनी चल-अचल संपत्ति 113.73 करोड रुपए बताई है, वहीं कांग्रेस के एक प्रत्याशी एच वसंत कुमार ने अपने हलफनामे में अपनी चल-अचल संपत्ति 332.27 करोड रुपए बताई है।

तमिल फिल्मों के सुपरस्टार एम जी रामाचंद्रन द्वारा स्थापित राजनीतिक दल अन्‍नाद्रमुक की सुप्रीमो एवं तमिलनाडू की मुख्यमंत्री जयललिता, जो खुद एक फिल्म अदाकारा रह चुकी है, राधाकृष्णन नगर से चुनाव लड रहीं हैं।

वहीं कांग्रेस के एच वसंत कुमार नंगूनेरी विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में मौजूद है। चुनावी मैदान में सबसे अमीर प्रत्याशी वसंत कुमार ने अपनी चल-अचल संपत्ति 332.27 करोड रुपए बताई है। साथ ही उन्होंने खुद पर 122.53 करोड रुपए का बैंक ऋण भी बताया है।

वहीं तिरुवरुर से चुनाव लड़ रहे डीएमके अध्यक्ष एम करुणानिधि ने चुनाव आयोग में दायर हलफनामे में 13.42 करोड रुपए की संपत्ति की घोषणा की है। साथ ही डीएमडीके के संस्थापक विजयकांत उलुंदुरपेट्टई से लड रहे हैं, जिन्होंने अपने हलफनामे में अपनी संपत्ति का ब्योरा 19.37 करोड रुपए घोषित किया है। उन्होंने खुद पर 4.81 करोड रुपए का बैंक ऋण भी बताया है।

गौरतलब है कि तमिलनाडु में 16 मई को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है और इसी को लेकर यहां सियासत की भागदौड़ शुरू हो चुकी है। यहां से कुल 234 सीटों पर कुल 3,785 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इनमें अधिकांश उम्मीदवार फिल्म जगत से जुड़े हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि एच वसंत कुमार एक उद्यमी और राजनेता है। साथ ही वह तमिलनाडु में सबसे बड़े टिकाऊ वस्तुओं के खुदरा श्रृंखलाओं में से एक वसंत एंड कंपनी के मालिक है। इसके अतिरिक्त वह वसंत टीवी चैनल के भी मालिक है। वह 2006 में भी नंगूनेरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ कर जीत चुके हैं।

First Published on Saturday, May 7, 2016 at 5:29 PM

 

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

India 3121495949859611133
item