भूतपूर्व सैनिकों व आश्रितों के लिए शिविर आयोजित

अजमेर। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के अनुसार सभी भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं के लिए आधार कार्ड पर आधारित डीजिटल लाइफ सट्र्रीफिकेट दर्ज कराने के लिए गुरुवार 10 सितम्बर से जिले में विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित किए गए हैं।

सभी डिफेन्स पेंशनर्स, जिन्होंने अपना पंजीयन अभी तक नहीं कराया है, वे पेंशन भुगतान आदेश, आधार कार्ड, पेंशन खाता की पासबुक तथा मोबाइल फोन के साथ इन शिविर में पहुंचकर अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। पंजीयन शुल्क 10 रूपए है।

गुरुवार 10 सितम्बर को ग्राम रूपनगर, 11 व 12 को पीसांगन, 13-14 को पुष्कर, 15-16 को केकड़ी, 17-18 को आसीन्द, 19 व 21 को जहाजपुर, 22 को बिजयनगर, 23 को रामगढ़, तथा 24 सितम्बर को ब्यावर में शिविर आयोजित होगा।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 3605155720459803857
item