मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने दी शहरवासियों को नई साल की सौगातें
दुर्गापुरा एलीवेटेड रोड के दक्षिणी छोर, टोंक रोड के जंक्शन पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि ने कहा कि पिछले काफी समय से अटके हुए दुर्गापुरा एलिवेटेड रोड़ का पूरी तरह से परीक्षण किए जाने के बाद संतुष्ठीपूर्ण नतीजे सामने आने के बाद ही जनता को समर्पित किए जाने से किसी तरह की कोई आशंका नहीं है।
उन्होंने कहा कि दुर्गापुरा एलिवेटेड रोड़ को पहले रिसर्जेंट राजस्थान समिट के दौरान ही शुरू किया जाना था, लेकिन इसके निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए इसके लोकार्पण में देरी हुई। इसके बावजूद सरकार की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर इसका उद्घाटन किए जाने के कार्यक्रम को भी गुणवत्ता एवं परीक्षण के चलते टाला गया था। ऐसे में अब जब इसको जनता को समर्पित किया जा रहा है, तो इसमें किसी प्रकार की अशंकाएं नहीं बची है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दुर्गापुरा एलिवेटेड रोड़ के शुरू होने से यहां आने वाली यातायात की समस्या से निजात मिलेगी एवं लोगों को सुगम यातायात की सुविधा उपलब्ध होगी।
इस अवसर पर यूडीएच मंत्री राजपाल सिंह शेखावत अध्यक्ष के रूप में उपस्थित थे। वहीं सूचना प्रसारण राज्यमंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरूण चतुर्वेदी, शिक्षामंत्री कालीचरण सराफ, जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, महापौर निर्मल नाहटा, विधायक घनश्याम तिवाड़ी, नरपत सिंह राजवी, अशोक परनामी, मोहनलाल गुप्ता, कैलाश वर्मा, रामलाल शर्मा, सुरेन्द्र पारीक, नगरीय विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अशोक जैन समेत कई अतिथि के रूप मे मौजूद रहे।
लोकार्पण प्रोजेक्ट (कुल लागत 470 करोड़)
बीएसयूपी आवास 271बीआरटीएस कॉरिडोर 105
दुर्गापुरा एलिवेटेड 80
पर्यटन सुविधा सेंटर 5
सिल्वर पार्क 3.35
अर्जुन स्टेच्यू 3
बटरफ्लाई वैली, स्मृति वन 2.50
आमेर, अल्बर्ट हॉल, जंतर-मंतर हवामहल, जलमहल पाल, रामनिवास बाग में वाई-फाई सुविधा।