मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने दी शहरवासियों को नई साल की सौगातें

Durgapura Elevated Road, जयपुर, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, जेडीए, दुर्गापुरा एलिवेटेड रोड उद्घाटन
जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने विभिन्न योजनाओं व कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास कर शहरवासियों को नए साल से पहले कई सौगातें दी है। मुख्यमंत्री ने जेडीए की ओर से दुर्गापुरा एलिवेटेड रोड के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जेडीए की ओर से नवनिर्मित एवं प्रस्तावित 845 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। वहीं पिछले करीब आठ सालों से अटके एवं बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट में 80 करोड़ की लागत से निर्मित दुर्गापुरा एलिवेटेड रोड भी जनता को समर्पित किया, जिसके साथ ही इस पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई।

दुर्गापुरा एलीवेटेड रोड के दक्षिणी छोर, टोंक रोड के जंक्शन पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि ने कहा कि पिछले काफी समय से अटके हुए दुर्गापुरा एलिवेटेड रोड़ का पूरी तरह से परीक्षण किए जाने के बाद संतुष्ठीपूर्ण नतीजे सामने आने के बाद ही जनता को समर्पित किए जाने से किसी तरह की कोई आशंका नहीं है।

उन्होंने कहा कि दुर्गापुरा एलिवेटेड रोड़ को पहले रिसर्जेंट राजस्थान समिट के दौरान ही शुरू किया जाना था, लेकिन इसके निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए इसके लोकार्पण में देरी हुई। इसके बावजूद सरकार की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर इसका उद्घाटन किए जाने के कार्यक्रम को भी गुणवत्ता एवं परीक्षण के चलते टाला गया था। ऐसे में अब जब इसको जनता को समर्पित किया जा रहा है, तो इसमें किसी प्रकार की अशंकाएं नहीं बची है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दुर्गापुरा एलिवेटेड रोड़ के शुरू होने से यहां आने वाली यातायात की समस्या से निजात मिलेगी एवं लोगों को सुगम यातायात की सुविधा उपलब्ध होगी।

इस अवसर पर यूडीएच मंत्री राजपाल सिंह शेखावत अध्यक्ष के रूप में उपस्थित थे। वहीं सूचना प्रसारण राज्यमंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरूण चतुर्वेदी, शिक्षामंत्री कालीचरण सराफ, जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, महापौर निर्मल नाहटा, विधायक घनश्याम तिवाड़ी, नरपत सिंह राजवी, अशोक परनामी, मोहनलाल गुप्ता, कैलाश वर्मा, रामलाल शर्मा, सुरेन्द्र पारीक, नगरीय विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अशोक जैन समेत कई अतिथि के रूप मे मौजूद रहे।

लोकार्पण प्रोजेक्ट (कुल लागत 470 करोड़)

बीएसयूपी आवास    271
बीआरटीएस कॉरिडोर    105
दुर्गापुरा एलिवेटेड    80
पर्यटन सुविधा सेंटर    5
सिल्वर पार्क           3.35
अर्जुन स्टेच्यू           3
बटरफ्लाई वैली, स्मृति वन    2.50
आमेर, अल्बर्ट हॉल, जंतर-मंतर हवामहल, जलमहल पाल, रामनिवास बाग में वाई-फाई सुविधा।

शिलान्यास

सड़क परियोजना 250

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

नोटबंदी के बाद इंतजामों व कैशलेस समाज को बढ़ावा देने में अजमेर अव्वल

अजमेर। देश में 8 नवम्बर को केन्द्र सरकार द्वारा की गई नोटबंदी के बाद शानदार इंतजाम तथा कैशलेस समाज को बढ़ावा देने के प्रयासों में अजमेर पूरे देश में अव्वल रहा है। अजमेर के साथ ही देश के 4 अन्य जिलों...

जेएलएन चिकित्सालय में यूरोलॉजी शिविर 9 से 16 जनवरी तक

अजमेर। संभाग के सबसे बड़े चिकित्सालय जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय की ओर से आगामी 9 से 16 जनवरी तक 8 दिवसीय यूरोलोजी शिविर का आयोजन किया जाएगा। परम श्रद्धेय स्वामी हिरदाराम जी एवं श्रद्धेय सिद्ध भाउ जी ...

भड़ाना ने की विकास कार्यक्रमों की समीक्षा, जन समस्याओं का समाधान समयबद्धता से करने के दिए निर्देश

अजमेर। मोटर गैराज एवं सामान्य प्रशासन मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री हेमसिंह भड़ाना ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे  जन समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के साथ समयबद्धता से करें। इसमें कोताही न...

Watch in VideoComments

Watch in Video

.
News
Related Videos
Health & Fitness
06:00
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Health & Fitness
04:43
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
Health & Fitness
07:19
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
Health & Fitness
03:05
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence

Comments




item